कौन कर रहा है बलोदाबाज़ार को अशांत
● कलेक्टर एसपी दफ्तर सहित 100 गाड़ियों में आग लगा दी ● 15 मई को जैतखाम को क्षति पहुंचाने के बाद बिगड़ने लगे थे हालात,धारा 144 लागू ● बैरिकैडिंग, पाथ-वे के पाइप तोड़ते कलेक्टोरेट पहुंचे, हंगामा किया, पथराव भी ● तहसील ऑफिस में भी की गई आगजनी, 5000 से ज्यादा लोग थे, पुलिसकर्मियों को भी चोंटें आईं ● सभा के बाद डंडे लेकर निकले लोगों ने की तोड़फोड़