नीति की सराहना, आक्रामक नीति से बैकफुट पर जा रहे नक्सली…
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
● लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर भय का माहौल बनाने की कोशिश.. ● धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, शादी समारोह से लौट रहे थे..
बीजापुर। विधानसभा चुनाव के पहले दहशत फैलाने वाले नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता व जनपद सदस्य तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक कटला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कटला शादी समारोह में शामिल होने के लिए तोयनार गए थे। वहां से वापसी के समय शाम लगभग सात बजे उन पर घात लगाकर हमला किया गया। जिला अस्पताल में देर रात तक भाजापा के कार्यकर्ताओं और आम लोगों की भीड़ लगी रही। यह घटना शुक्रवार एक मार्च को तोयनार थाना क्षेत्र में हुई । तिरुपति कटला बीजापुर में परिवार सहित रहते थे। उन पर धारदार हथियार से गर्दन और छाती पर हमला किया गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में उनके समर्थक, कलेक्टर और एसपी पहुंच गए थे। लोकसभा चुनाव के पहले हुई अपने नेता की हत्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में बहुत रोश है। यद्यपि नक्सलियों के किसी भी संगठन ने इस हत्या की जिम्मेदारी नही ली है। आम तौर पर दहशत के मकसद की गई हत्या में नक्सलियों का कोई न कोई संगठन आगे आकर हत्या की जिम्मेदारी लेता है ।
पहले भी निशाने पर रहे हैं भाजपा नेता- बस्तर में नक्सलियों द्वारा किसी भाजपा नेता पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। विधानसभा चुनाव के पहले भी नक्सलियों ने कई भाजपा नेताओं पर जानलेवा हमले किये थे जिनमें से कुछ की तो मौत भी हो गई थी। दिसंबर 2023 में नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में भाजपा नेता कोमल मांझी की गला रेत कर हत्या कर दी थी। बीते नवंबर में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के नारायपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष रतन दुबे की हत्या कर दी गई थी। 20 अक्टूबर 2023 को मोहला मानपुर में औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा में भाजपा नेता बिरजू तारम की उनके घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भाजपा नेताओं पर आदिवासी क्षेत्र में लगातार हो रहे हमले को देखते हुए ही विधानसभा चुनाव के दौरान बस्तर के 24 भाजपा नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। |
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
■ बंधन नहीं , नक्सली जहां मिलें वहां मारें - सुंदरराज
■ छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, ■ पर्यावरणीय संकट से निबटने में समान रूप से सहभागिता ■ छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य ■ जलवायु परिवर्तन से निबटने छग में हो रहा बेहतर काम
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359