• 28 Apr, 2025

लोक कलाकार अमृता बारले का निधन

लोक कलाकार अमृता बारले का निधन

भिलाई। छत्तीसगढ़ की पंथी, पंडवानी और भरथरी की गायिका अमृता बारले का आज भिलाई में 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने नौ वर्ष की उम्र से ही मंच पर प्रस्तुति देना शुरू किया था और आखिर वक्त तक सक्रिय रही थीं। मिनीमाता राज्य अलंकरण से सम्मानित अमृता बारले ने पंथी और भरथरी गायन को देश विदेश तक पहुंचाया है। कक्षा आठ तक शिक्षित और संगीत में डिप्लोमा अमृता अपनी कला बच्चों को सिखाती भी थीं।
 
  • तोला बंदत हंव बाबा, जय सतनाम...  
  • कइसे करों मैं मया के बखान, मैं तो जीयत हांवों जोड़ी मोर तोरे च खातिर.... 
  • मोर बासी के खवाइया कहां गए रे... 
     
आदि उनके लोकप्रिय गीत हैं। प्रस्तुत वीडियो में उनकी और बैतलराम साहू की आवाज में और दानेश्वर शर्मा लिखित यह मधुर गीत 'कइसे करों मया के बखान...' सुनकर देखें, उनकी आवाज में छत्तीसगढ़ी माटी की सुगंध महकती मिलेगी। अमृता बारले जी को अंतिम जोहार !