आतंकी मुठभेड़ में पैर गंवाने के 22 साल बाद पैरालिंपिक में देश को दिलाया मेडल
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
● बेटियों के पास भी क्रिकेट में विश्व चैम्पियन, ओलिंपिक में पदक जीतने का अवसर
नई दिल्ली । साल 2023 तो खेल जगत के लिए बहुत सी संभावनाएं जगा कर गया है। खेल के कितने ही सितारों को शान से चमकने के कितने ही फलक मिले हैं तो इसी आधार पर यह समझा जा रहा है कि साल 2024 भी खेल गतिविधियों की गहमगहमी से भरपूर होगा। इस साल को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है कि इसी साल खेलों का महाकुंभ ओलिंपिक और पुरुष- महिलाओं का टी-20 क्रिकेट विश्वकप भी होने जा रहा है।
आगामी खेल गतिविधियों से इतनी उम्मीदें इसलिए भी है क्योंकि 2023 में भारत ने पहली बार एशियायी खेलों में सौ पदक जीतने का सम्मान जनक आकड़ा पार किया है। जाहिर है भारतीय खिलाड़ियों के सामने इस बार ओलिंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने एक स्वर्ण और 7 पदक जीत कर ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
इस बार भी यह दारोमदार मुक्केबाजनिकहत जरीन, जेवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना, शटलर सात्विक साईराज,रेकींरेड्डी चिराग शेट्टी, निशानेबाज सिफत कौर समरा,पुरुष हॉकी टीम,पहलवान अंतिम पंघाल सरीखों पर होगा ।
ओलिंपिक टिकट के लिए होगी रस्साकशी 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए क्लालिफाइंग टूर्नामेंट और ट्रायल जनवरी से ही शुरु हो जाएंगे जो जून तक चलेंगे। ओलिंपिक के चलते देश में खेल गतिविधियां अपने चरम पर होंगी। महिला हॉकी का क्वालिफाइंग रांची में 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसी के बाद 16 जनवरी से 21 जनवरी को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट नई दिल्ली में होगा। इस टूर्नामेंट के जरिये ओलंपिक के लिए रैंकिंग अंक जुडेंगे। | 11 मार्च तक पांच टेस्ट मैच खेलने हैं . 2023 में भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला था। 2025 के टेस्ट चैंपियनशिप के लिए यह साल भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड से इसे 25 जनवरी से 11 मार्च तक पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। इसी तरह बांग्लादेश के साथ दो , न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सितंबर-अक्टूबर में मेजबानी करनी है। इसके बाद भारत को पांच टेस्ट मैच खेलने साल के अंत में आस्ट्रेलिया भी जाना है। जनवरी में आफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी होगी। जुलाई में इसे तीन टी-20 और तीन वन डे खेलने श्रीलंका जाना है। | टी-20 विश्वकप का दावेदार भारत 2023 में भारतीय टीम वन डे विश्वकप तो नहीं जीत पायी पर इसके पास 2024 में टी -20 विश्व चैम्पियन बनने का मौका है। यह विश्वकप चार से 30 जून तक अमेरीका , वेस्टइंडीज में होना है। महिला टीम के पास भी बांग्लादेश में होने वाले टी-20 विश्वकप को जीतने का मौका होगा। लड़कों का अंडर -19 विश्वकप भी 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा रहा है। |
2024 में भारत में होने वाले प्रमुख टूर्नामेंट -
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
■ हरविंदर ने इतिहास रचा, भारत को पैरालिंपिक में चार गोल्ड
■ रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ और कांस्य विजेता को मिलेगा 1 करोड़ रुपये.. ■ राज्य खेल अलंकरण समारोह में 506 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ■ वर्ष 2021-22 और 23 के पदक विजेताओं कोे ईनाम ■ खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति और विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती होगी
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359