आतंकी मुठभेड़ में पैर गंवाने के 22 साल बाद पैरालिंपिक में देश को दिलाया मेडल
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
■ रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ और कांस्य विजेता को मिलेगा 1 करोड़ रुपये.. ■ राज्य खेल अलंकरण समारोह में 506 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ■ वर्ष 2021-22 और 23 के पदक विजेताओं कोे ईनाम ■ खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति और विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती होगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ का राज्य खेल अलंकरण समारोह राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्यभर के 502 पदक विजेताओं का सम्मान किया और उन्हें एक करोड़ 36 लाख रुपयों के नगद ईनाम की राशि दी। विशेष रूप से इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक से तीन करोड़ रुपये तक पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।
ओलंपिक खोलों में स्वर्ण जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये, रजत जीतने वालों को दो करोड़ रुपये और कांस्य जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
खेल विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हाल ही में पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, सरबजोत सिंह, स्वप्निल कुसाले और अमन सेहरावत ने पदक जीत कर भारत माता का यश बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ में भी खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर आगे ले जाने के लिए हम प्रतिबध्द हैं। आने वाले दिनों में अच्छी अधोसंरचना तथा प्रशिक्षण के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को निखारेंगे ताकि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बढ़िया खेल कर अपनी प्रतिभा का झंडा दुनिया में बुलंद कर सकें।
मुख्यमंत्री साय ने जिन शहीदों के नाम पर पुरस्कार रखा गया उनके परिजनों को शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। प्रदेश के खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा सरकार ने एक ही वर्ष में खिलाड़ियों का दो बार सम्मान करके खेल के प्रति अपनी इच्छाशक्ति का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति के साथ साथ खेल विभाग में रिक्त पदों पर भर्तियां भी की जाएंगी।
इस समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों इस सम्मान के लिए बहुत संघर्ष किया है। पूर्ववर्ती सरकार ने इस सम्मान समारोह का आयोजन रोक दिया था। हमारी सरकार ने पुनः इस खेल अलंकरण समारोह को शुरु किया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी समारोह को संबोधित किया। समारोह में मंच पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, खाद्यमंत्री दयालदास बघेल, कृषि मंत्री रामविचारर नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, विधायक संपक अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब, प्रणव मरपच्ची, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, इंद्रकुमार साहू, खेल सचिव हिमशिखर गुप्ता और संचालक श्रीमती तनुजा सलाम आदि उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा खेलों के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान होने के बावजूद इस बात की पीड़ा है कि पिछले पांच सालों में कांग्रेस के कार्यकाल में राज्य में इस खेल अलंकरण समारोह का आयोजन नहीं किया गया। इस लिए खिलाड़ियों के हित में उनकी पीड़ा का अनुभव कर राज्य खेल अलंकरण समारोह को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया। पहला अलंकरण समारोह इसी साल 14 मार्च को आयोजित किया गया था। इसके बाद खेल दिवस के मौके पर आज 29 अगस्त को पुनः खिलाड़ियों को खेल अलंकरण से सम्मानित किया जा रहा है।
केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी। इस योजना से खेल मैदानों के उन्नयन के साथ ही खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तरीय खेल उपकरणों की व्यवस्थाएं, खेल प्रतिभावों की खोज, खेल क्लबों को आर्थिक सहायता तथा पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी करेंगे।
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
■ हरविंदर ने इतिहास रचा, भारत को पैरालिंपिक में चार गोल्ड
■ ब्रिटेन को हराकर भारत हॉकी के सेमीफायनल में ■ शूट आउट में 4-2 से जीते, गोलकीपर श्रीजेश बने हीरो ■ चालीस मिनट तक दस खिलाड़ियों से खेले ■ लगातार दूसरे ओलिंपिक पदक से बस एक जीत दूर ■ टोक्यो में भारत ने 41 साल बाद हॉकी में जर्मनी को हरा ओलिंपिक पदक जीता था
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359