कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
● सीएम विष्णुदेव साय ने लांच किया उद्योग विभाग का सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 पोर्टल ● सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सुशासन और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति ● सरकार की ओर से उद्यमियों को हर संभव मदद- सीएम ● युवाओं को मिलेंगे रोजगार के मौके, उद्योग लगाना हुआ आसान ● एक बार के आवेदन से सभी विभाग का मिलेगा क्लियरेंस ● ऑफलाइन मोड में किसी भी कार्यालय जाने की नहीं होगी जरूरत
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में उद्योग स्थापना का एक तरह से माहौल बना दिया है। सीएम साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में निवेश करने वाले और उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों को राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सुशासन और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति है।
इसी कड़ी में निवेशकों और नए उद्योग लगाने वालों की सुविधा के लिए विभिन्न क्लीयरेंस और स्वीकृतियां त्वरित रूप से प्रदान करने के लिए सिंगल विंडो पोर्टल 2.0 शुरू किया गया है। प्रशासनिक दखल कम कर प्रक्रिया को सरलीकृत बनाने के लिए यह बड़ी पहल की गई है। यह पोर्टल उद्यमियों के लिए अत्यंत आसान और उपयोग करने में सुगम होगा। मुख्यमंत्री साय ने मंगलवार 2 जुलाई को राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर कहा कि प्रदेश में संसाधनों का विपुल भंडार है और साथ ही औद्योगिक विकास के लिए भी असीम अवसर और संभावनाएं हैं।
उल्लेंखनीय है कि उद्योग विभाग की इस नई व्यवस्था से सभी सुविधाएं एक क्लिक में उपलब्ध होंगी। उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया आसान हो जाने से निवेश में उनकी रुचि बढ़ेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उद्यमियों को आवश्यक विभागीय अनुमति -सहमति और क्लियरेंस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और न ही अलग-अलग विभागों में आवेदन करने की आवश्यकता ही होगी।
सीएम साय ने कहा कि नए पोर्टल के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है और उन पर आवदनों के समय पर निराकरण की जवाबदेही भी होगी। मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग के अफसरों कर्मियों को समय समय पर उसकी समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। उद्योगमंत्री लखनलाल देवांगन ने सभी उद्योगपतियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे समय पर आवेदनों का निराकरण होगा और आवेदक सिंगल क्लिक पर अपने अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जान पाएंगे।
विभागों की 100 से ज्यादा सुविधाएं- उद्योग सचिव अंकित आनंद ने सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के बारे में बताया कि 16 से अधिक विभागों की 100 से ज्यादा सुविधाएं इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगी। आवेदक को एक बार ही लागिन करना होगा और दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। पूरी प्रक्रिया केदौरान यदि किसी भी विभाग द्वारा यदि कोई जानकारी मांगी जाएगी तो आवेदक लागिन कर इसके बारे में जान पाएंगे। अब किसी भी कार्यालय में ऑफलाइन मोड में संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है। | किन विभागों से क्लीयरेंस, जानकारी होगी पोर्टल पर -- उद्योग सचिव श्री आनंद ने बताया कि ई-चालान के माध्यम से पेंमेंट की सुविधा भी मिलेगी। अब किस उद्योग को लगाने से पूर्व विभागों से अनुमति की जरूरत होगी यह जानकारी भी पोर्टल में उपलब्ध कराई गई है। सभी विभागीय अफसरों को आईडी और पासवर्ड भी दिये गए हैं जिससे वे समय-समय पर आवेदनों का निराकरण कर पाएंगे। अब इसकी मानिटरिंग आसान होगी और अनुमति के लाइसेंस के लिए समय -समय पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को अलर्ट भी भेजा जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार धीरेन्द्र तिवारी, सचिव पी.दयानंद के साथ उद्योग संचालक अरुण प्रसाद भी मौजूद थे। |
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने में लग सकता है समय ■ एससीआर में रायपुर, नवा रायपुर, दुर्ग- भिलाई, कुम्हारी, चरौदा, आरंग, पाटन, खरोरा, तिल्दा अभनपुर होंगे शामिल
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359