• 28 Apr, 2025

कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..

कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..

■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..

बीजिंग।  चीन में टेक्नॉलॉजी की रफ्तार देखते ही बनती है चाहे जिस भी क्षेत्र में देखें … हाल में आटोमोबिल उद्योग में भी उसने क्रांति ला दी है।  अब उनकी बनाई चमत्कृत कर देने वाली कार यांगवांग यू-8 को देखिए।  जो जमीन में चलते-चलते नदी में भी मजे से तैरने लगती है।  जब वह सड़क से नदी की ओर चलती हुई आती है तो किसी ने उम्मीद नहीं की होती  कि अब वह नदी की सतह पर भी मजे से नाव की तरह तैरने लगेगी। अद्भुत । यांगवांग यू 8 जब सड़क से नदी की ओर सरक रही थी तो लगा था कि पानी के पास पहुंच कर इसे तो रूक जाना चाहिए था। पर वह चमत्कारिक कार नहीं रुकी। इसे नदी में प्रवेश करते देखना सचमुच ही आश्चर्य में डाल देने वाला अनुभव था।

यह विशालकाय मशीन तो बड़े मजे से नदी में भी तैरने लगी जैसे वह थोड़ी देर पर पहले तक सड़क पर फर्राटे भर रही थी। ताज्जुब है कि इस पर चालक में भी किसी तरह का डर भय नहीं था। यांगवांग यू-8 तो नदी की सतह पर भी वैसी ही मजे से चल रही थी जैसे कि सड़क पर चलती है। हालांकि जब इसे पानी की सतह पर देखते हैं तो लगता है बस अब यह डूबने को ही है पर ऐसा बिल्कुल नहीं होता । बल्कि आपकी आखों के सामने जैसे जादू सा घटता है क्योंकि यह केवल पानी की सतह पर उथली खड़ी भर नहीं रहती यह पानी पर नाव की तरह चलने भी लगती है।

इसके चक्के चलने लगते हैं ठीक वैसे ही जैसे सड़क पर चलते हैं। बस यहां वे जैसे चप्पु का काम करने लगते हैं। ठीक वैसे ही जैसे ये इसी अनुभव के लिए बनाए गए हैं। इस तरह नदी के एक किनारे से चलकर पानी में उतरने वाली कार यांगवांग यू -8 तैरती हुई नदी के दूसरे किनारे तक जाने का जोखम लेती है और हजारों दर्शक उसे देखते हुए दातों तले उंगली दबाए होते हैं। नदी में उतरते ही यह करिश्माई कार जैसे पानी में तैरते हुए पावरहाउस में बदल जाती है। इनके चार स्वतंत्र बिजली के मोटर हैं और हर एक पहिए के लिए अलग से बनाए गए हैं।  यह कुछ इस तरह से बनाई गई कार है कि यह पानी की सतह पर भी चलाने वालों को वह सुविधा देती है जो बहुत सी कारों के लिए तो सड़क पर दे  देना भी सपने सरीखा है। आपको यह एक अलग ही ऊर्जा का अहसास कराती है और कुछ इस  आराम से या सुविधा से पानी की सतह पर चलती है कि जैसे इसे नाव की तरह ही डिजाइन किया गया हो।

  यह अपने सभी गुणों और खूबियों से यह साबित करती है जैसे वांगयांग यू-8 को जमीन और पानी की सतह पर एक ही तरह से राज करने के लिए गढा गया है। जब हम इसमें तकनीकी उन्नति को करीब से देखते और महसूस करते हैं तो पाते हैंं कि यह तो अपनी जगह पर खड़ी खड़ी ही 360 डिग्री के कोण से मुडकर अपनी दिशा तय कर लेती है।  यह केवल ट्रांसपोर्टिग व्हेकल नहीं है बल्कि यह तकनीकी विकास का एक सितारा उदाहरण भी है। कुछ ऐसे जैसे  यह चलने के लिए ही नहीं बल्कि एक स्टेन्जर्ड सेट करने के लिए बनाया गया है।

इसे तो सब तरह के चुनौतियों के लिए बनाया गया है, पहाड़ी रास्तों, माउन्टेनियस हिल, पानी-कीचड़ सब के लिए ।  ‘बी वाय डी’ ने  यह कार मानो इसे चलाने वालों के सपनों को पूरा करने के लिए ही बनाई है। ‘बी वाय डी’ ने इसे कुछ इस तरह से पर्यावरण का खास ख्याल रखते हुए बनाया है कि चलाने वाले को ग्रीन फ्यूचर यानी पर्यावरण की सुरक्षा में सहयोग करने का अहसास होता है। यह यू -8  केवल कार नहीं है बल्कि एक तरह से यह एक प्रतिनिधि है इस बात का कि कैसे कोई खोज किसी किसी महत्वाकांक्षा से मिलती है। यह हर तरह के पुरातनता का निषेध करती है।  आप इसे सड़क पर चलाएं या कि पानी की सतह पर यू-8 पूरी तरह से इन दोनों सतहों पर हर तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए दक्षता से डिजाइन की गई है।

यह यांगवांय यू-8  कार केवल एक  जगह से दूसरी जगह जाने के लिए नहीं बनी बल्कि यह नदी में पानी की सतह पर तैरने में भी सड़क पर फर्राटे भरने जैसी दक्षता से तैरने के लिए भी बनाई गई  है जो  एक पूरी तरह नया अनुभव है।