नीति की सराहना, आक्रामक नीति से बैकफुट पर जा रहे नक्सली…
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
रायपुर। धर्मप्रचार के लिए अमेरिका में बनी परियोजना जोशआ पर कई राज्यों में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। उन पर आरोप है कि वे भारत में अवैध रूप से धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय से खुफिया एजेंसी को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। हर राज्य में जोशुआ के एजेंट्स की तलाश शुरू कर दी गई है। इस मामले को प्रदेश के शीर्ष समाचार पत्र ने -मिशन जोशुआ से बनाए जा रहे इसाई शीर्षक से प्रकाशित भी किया था। इसके बाद खुफिया एजेंसी ने उक्त समाचार पत्र से संपर्क भी किया था। बताया गया है कि उक्त खबर में जिस एजेंट मदन तिग्गा का उल्लेख था उसे खोजने एजेंसी छत्तीसगढ़ के खूंटापानी गांव भी आई थी।
पता चला कि मदन कुछ दिनों से गांव से गायब भी रहा। इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों की मदद से उसे खोज निकाला। बताया गया कि पुलिस और आईबी ने उसका बयान भी लिया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार धर्मांतरण रोकने अब नया कानून बनाने जा रही है। भाजपा के विधायकों और संघ ने भी अब जोशुआ परियोजना या धर्मांतरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
■ बंधन नहीं , नक्सली जहां मिलें वहां मारें - सुंदरराज
■ छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, ■ पर्यावरणीय संकट से निबटने में समान रूप से सहभागिता ■ छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य ■ जलवायु परिवर्तन से निबटने छग में हो रहा बेहतर काम
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359