कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
● सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में मूसलाधार बारिश ने बिगाड़े हालात ● कोसी-गंडक ने लिया रौद्र रूप, सुरक्षित जगहों में पहुंचाए जा रहे लोग
नई दिल्ली/ पटना। हिमालयन क्षेत्र में सितंबर के आखिरी दिनों में कहर की बारिश ने नेपाल के पूर्वी हिस्से और बिहार में आफत ला दी है। बिहार पर तो कोसी और गंडक के रौैद्र रूप में आने से कहर ही टूट पड़ा है। कोसी और गंडक के अलावा बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला, बलान, महानंदा और गंगा नदी ऊफान पर हैं। इधर कोसी नदी के बीरपुर बैराज के सभी 56 और गंडक नदी के वाल्मिकी बैराज के सभी 36 फाटक खोल दिये गए हैं। गंभीर बाढ़ के खतरे को देखते हुए बिहार के उत्तर, दक्षिण और मध्य क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। नदियों के किनारे और निचले हिस्से में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। राज्य के लगभग 26 जिलों में कोई 30 लाख लोग बाढ़ के प्रकोप से प्रभावित हैं। बचाव टीमों को जगह -जगह तैनात किया गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने रविवार 29 सितंबर को बताया कि सुबह 5 पांच बजे तक कोसी नदी पर बने बिरनपुर बैराज से 6.61 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जो पिछले 56 साल तक के इतिहास का सर्वाधिक है। इससे पहले 1968 में इस बांध से 7.88 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मिकीनगर में गंडक नदी पर बैराज से भी सुबह 10 बजे तक 5.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। बांध से इससे अधिक 6.39 लाख क्यूसेक पानी 2003 में छोड़ा गया था। इसके चलते 13 जिलों में लगभग 17 लाख लोग बाढ़ और नदियों के जल स्तर में वृध्दि से प्रभावित हुए थे। प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नृत्यानंद राय ने रविवार 29 सितंबर को नेशनल डिसास्टर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ) के साथ बैठक भी की और बचाव कार्यों के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
सीतामढ़ी जिले में बागमती का तटबंध टूटा, कई गांव जलमग्न अफसरों के अनुसार सीतामढ़ी जिले के बागमती नदी पर बना तटबंध 29 सितंबर को पानी के भयंकर दबाव से टूट गया इसके साथ कई गांंव और निचले इलाके जलमग्न हो गए। जिला प्रशासन ने प्रभावित गांवों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा है और तटबंध की मरम्मत का काम युध्द स्तर पर शुरु करा दिया है। भारी बारिश के कारण इसी रात गोपालपुर के पास कोसी नदी के पूर्वी तट पर बने तटबंध से भी रिसाव शुरू हो गया था जिसे जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने बंद कर दिया।
| उत्तर भारत में बाढ़ की स्थिति गंभीर, केन्द्र नहीं दे रहा मदद-ममता बेनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने कहा है कि राज्य के उत्तरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बहुत खराब है लेकिन केन्द्र सरकार की तरफ से इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है। हिमाचल में बारिश से 22 सड़कें बंद- |
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ पहली बार- रूस के बमवर्षक फाइटर जेट यूक्रनी एयरस्पेस में दाखिल हुए ■ रूस ने 200 किलर ड्रोन और मिसाइलोंं से हमला किया ■ 10 यूक्रेनी पॉवर प्लांट और 15 वाटर सप्लाई यूनिट तबाह ■ यूक्रेन में एफ -16 लड़ाकू जेट एयरबेस पर भी रूस का हमला
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359