• 28 Apr, 2025

ढाई साल में सबसे बड़ा हमला, रूस ने यूक्रेन के तीन दर्जन शहरों पर मिसाइलें दागीं

ढाई साल में सबसे बड़ा हमला, रूस ने यूक्रेन के तीन दर्जन शहरों पर मिसाइलें दागीं

■ पहली बार- रूस के बमवर्षक फाइटर जेट यूक्रनी एयरस्पेस में दाखिल हुए ■ रूस ने 200 किलर ड्रोन और मिसाइलोंं से हमला किया ■ 10 यूक्रेनी पॉवर प्लांट और 15 वाटर सप्लाई यूनिट तबाह ■ यूक्रेन में एफ -16 लड़ाकू जेट एयरबेस पर भी रूस का हमला

कीव , मास्को।  सालभर से जारी यूक्रेन  और रूस की लड़ाई में लपटें और भड़क गई हैं। रूस ने सोमवार 26 अगस्तत को अल सुबह यूक्रेन पर जबरदस्त हमला कर उसे थर्रा दिया।  इस साल के सबसे बड़े हमले में रूस ने यूक्रेन के 35 से ज्यादा शहरों पर एक साथ ताबड़तोड़ हमले किये। कहा गया है कि यह पहली  बार हुआ है कि रूसी रूसी बमवर्षक टुपोलेव ने यूक्रनी एयरबेस में घुसपैठ कर भारी बमबारी की ।

 रूस ने ब्लैक सी और कैस्पियन सी से 100 स्कड मिसाइलें और 100 किलर ड्रोन भी दागे। बताया गया कि यूक्रेन के 24 में से 15 प्रांतों में किये गए हमले में सबसे ज्यादा राजधानी कीव पर 30 ड्रोन और मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमले किये गए। दूसरी तरफ यूक्रेन ने उन सभी को मार गिराने का दावा भी किया है।

 रूस के जोरदार और एकसाथ किए हमले में यूक्रेन के 10 पॉवर प्लांट और 15 वाटर सप्लाई इकाइयां तो तबाह कर दी गईं। इसके साथ ही 12 शहर पूरी तरह अंधेरे में डूबे हुए हैं। अब तक पूर्वी यूक्रेन के व्यापक हिस्सों पर हमले कर रहे रूस ने पहली बार पश्चिमी यूक्रेन के शहर लुत्सक को निशाना बनाया है। रूस ने यूक्रेन के इवानों फ्रेक्विस्क एयरबेस पर हमला कर दो एफ 16 जेट और हवाई पट्टी को बुरी तरह नुकसान पहुंचाने का दावा किया है। हमले में 6 लोगों के मारे जाने और 150  से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। मृतकों में एक ब्रिटिश नागरिक रायन इवांस भी शामिल है। रायन एक समाचार एजेंसी के सुरक्षा सलाहकार थे।

  • यूक्रेन का पलटवार - रूस में  9 / 11 जैसा अटैक, बिल्डिंग में टकराया ड्रोन

 यूध्द क्षेत्र से आ रही खबरों से पता चलता है कि ऐसा नहीं है कि केवल हमलावर देश ही शूरमा है और नुकसान केवल एक पक्ष का ही होता है। सोमवार सुबह ( भारत मेंं जन्माष्टमी) के दिन जवाबी हमले में रूस के सारातोव शहर के रिहायशी बिल्डींग  यूक्रेनी ड्रोन ने तहस नहस कर दिया। 9 / 11 जैेसे इस हमले में यूक्रेन का घातक ड्रोन बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया। इससे बिल्डिंग में रहने वाले चार लोग जख्मी हो गए। इसमें बिल्डिंग में रहने वाले चार निवासी घायल हो गए । बताया जा रहा है कि पास ही के इंजील्स शहर में भी यूक्रेनी ड्रोन अटैक में एक और रिहायशी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई।

  •  कीव में सालभर बाद सायरन की आवाज सुनाई दी, मेट्रो स्टेशन में शरल लोगों ने

यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार 26 अगस्त को लगभग एक साल बाद हवाई हमले के बाद सायरन की आवाज सुनाई दी। कीव के भूमिगत मेट्रो स्टेशनों में बड़ी संख्या में लोग जान बचाने शरण ले रहे हैं। शहर के बड़े हिस्से में बिजली गुल है वायरिंग और कनेक्शन सब हवाई हमले में बुरी तरह धव्स्त हो चुके हैं। बिजली गुल होने का असर पानी की आपूर्ति पर भी पड़ा है शहरों में लोग पीने के पानी के संकट से जूझ रहे हैं।   हालात को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बेमियादी तौर पर बंद कर दिये गए हैं।  इसके अलावा कीव शहर के सूबसे बड़े मॉल रिप्लिका को भी बंद कर दिया है।

  •  यूक्रेन के पश्चिम क्षेत्र में जमीन हथियाने की कोशिश -

रूस और यूक्रेन मामले के जानकार विशेषज्ञों का कहना है कि अब रूस की नजर यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से पर है। ताजा हमले के पैटर्न को देखते हुए लग रहा है कि पहली रूस अब यूक्रेन के पश्चिम के समृध्द हिस्से को हथियाने की योजना पर काम कर रहा है।  जिससे यूक्रेन पर बातचीत के लिए और दबाव बनाया जा सके। अब तक रूस पूर्वी यूक्रेन के हिस्से जैसे डोनेस्क पर हमले करता रहा था।

  • यूक्रेन की रणनीति -  

यूक्रेन के हमलों का पैटर्न ही बताता है कि वह पश्चिमी देशों की शह पर ही लड़ रहा है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हमले के बाद पश्चिम देशों से निर्णायक कार्रवाई में मदद की अपील की है।

  • युध्द कितना लंबा चलेगा-

युध्द के पूरे परिदृश्य पर नज़र डालने पर लगता है कि रूस तमाम प्रतिबंधों के बावजूद क्रूड आयल बेचकर वॉर इकोनॉमी में भी फायदा उठाने में सफल रहा है। कहा जा रहा है कि यदि युध्द किसी भी वजह से लंबा चलता है तो यह राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए दिक्कतें बढाने वाला साबित होगा। यूक्रेन में लोग अब युध्द से उकता गए हैं।