कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ पुराने वाहन को कबाड़ में बेच नई खरीदने पर 3 फीसदी तक छूट ■ कार खरीदने के लिए एक साल तक राहत ■ वाहन प्रणाली से जुड़ेगा वितरण
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले वाहन कंपनियों की ग्राहकों को लुभाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। कंपनियां रियायत देने पर सहमत हो गई हैं। पुराने वाहनों को कबाड़ में बेचकर यदि आप नई गाड़ी खरीदते हैं तो आपको तीन 3 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। जरूर यह छूट वाहनों के प्रकार के अनुसार कुछ सीमित अवधि तक के लिए ही होगी। त्योहारी सीजन से पहले प्रमुख वाणिज्यिक और यात्री वाहन कंपनियां पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में बदलकर नए वाहन खरीदने पर 1.5 से 3 प्रतिशत तक छूट देने पर सहमत हो गई हैं।
इस कदम से न केवल वाहन खरीदरों को राहत होगी बल्कि त्योहारी सीजन में वाहन की बिक्री में भी तेजी देखने को मिलेगी। एक आधिकारिक जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गड़करी के साथ मंगलवार 27 अगस्त को भारत मंडपम में सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मेन्युफेक्चरर्स ( सियाम) के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में वाहन कंपनी ने छूट देने पर सहमति जताई है। गडकरी की सलाह पर गाड़ियों के आधुनिकीकरण और संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग वाली अर्थव्यवस्था के महत्व को पहचानते हुए वाणिज्यिक और यात्री वाहन निर्माताओं ने स्क्रैपेज सर्टिफिकेट ( कबाड़ प्रमाणपत्र ) के बदले सीमित अवधि के लिए छूट देने पर सहमति जताई है।
मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, ह्युंडई मोटर इंडिया,किया मोटर्स , टोयोटा , किर्लोस्कर, होंडा कार्स, जेएसडब्ल्यू, एमजी मोटर्स,रेनो इंडिया, निसान इंडिया और स्कोडा वाक्सवेगन इंडिया पिछले 6 महीने से कबाड़ में बेचे गए यात्री वाहनों के बदले नई कार खरीदने पर एक्स शो रूम कीमत का 1.5 प्रतिशत या 20 हजार रुपये (जो भी कम हो) की छूट देने पर सहमत हुई हैं।
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने 25000 रुपये तक की सीधी छूट देने की पेशकश कर दी है। यह सभी मौजूदा रियायतों के अलावा दी जाएगी। यात्री वाहन निर्माताओं को व्यक्तिगत रूप से चिन्हित मॉडलों पर ही छूट देने की स्वतंत्रता है।
टाटा मोटर्स, वोल्वो , आयशर, अशोक लेलैंड,महिन्द्रा एंड महिन्द्रा,फोर्स मोटर्स और इसुजु मोटर्स जैसी कंपनियां 3.5 टन से अधिक के वाणिज्यिक कार्गो वाहन के लिए एक्स शो रूम कीमत का तीन फीसदी के बराबर छूट देने पर सहमत हुई हैं।
बयान में कहा गया है कि ये योजना बसों और वैन के लिए भी लागू की जा सकती है।
कार खरीदने के लिए सालभर तक राहत सुविधा सीमित अवधि के लिए ही … वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनियों ने तो दो साल तक इस योजना के तहत छूट देने पर सहमति जताई है। वहीं यात्री वाहन कंपनियां इसकी जगह केवल एक साल तक ही इस योजना के तहत छूट देंगी।
बयान में कहा गया है कि कबाड़ में बेची गई गाड़ी के विवरण को वाहन प्रणाली से जोड़ा जाएगा। कंपनिया स्वेच्छा से चिन्हित मॉडल पर अतिरिक्त छूट की पेशकश कर सकती हैं।
यह छूट पुराने वाहन को कबाड़ में बदलने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इससे सड़कों पर सुरक्षित स्वच्छ और अधिक दक्ष वाहनों का चलना सुनिश्चित होगा। |
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने में लग सकता है समय ■ एससीआर में रायपुर, नवा रायपुर, दुर्ग- भिलाई, कुम्हारी, चरौदा, आरंग, पाटन, खरोरा, तिल्दा अभनपुर होंगे शामिल
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359