अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार 15 सितंबर को दो दिन बाद इस्तीफा देने का एलान कर चौंका दिया है अभी दो दिन पूर्व ही उनको शराब नीति मामले में जमानत मिली है।
शुक्रवार 13 सितंबर को जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में कहा कि - दो दिन में विधायकों की बैठक कर नया नेता चुनेंगे। मैं जनता के समक्ष अग्नि परीक्षा देना चाहता हूंँ। जनता जब हमें ईमानदार करार देगी इसके बाद ही मैं कुर्सी संभालूंगा। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी अभी पद नहीं संभालेंगे। केजरीवाल ने नवंबर में दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है। दिल्ली में अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि मैं गैरभाजपा सीएम से अपील करता हूंँ कि यदि पीएम फर्जी केस में आपको जेल में डालें तो इस्तीफा न दें। हमारे लिये संविधान सर्वोपरी है।
उधर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल इमोशनल कार्ड खेल रहे हैंं। इस्तीफे का एलान कर केजरीवाल शराब नीति मामले में खुद की भूमिका को स्वीकार कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सियासी ड्रामा कर रहे हैं।
केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद अब नये नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार गोपाल राय दौड़ में सबसे आगे हैं। वे 2013 से आप सरकार में मंत्री रहे हैं। कैबिनेट में 14 मंत्रालय संभाल रहीं आतिशी सिंह का नाम भी चर्चा में है। सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत को भी दौड़ में माना जा रहा है। इधर केजरीवाल की पत्नी सुनीता का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि जानकारो का मानना है कि एमएलए को ही इस पद के लिए चुने जाने की संभावना ज्यादा है।
जमानत की शर्तों को मुताबिक केजरीवाल सीएम ऑफिस नहीं जा पाएंगे। वही फाइल साइन करेंंगे जिसकी अंतिम मंजूरी एल जी को देनी है। पार्टी के अहम योजनाओंं के क्रियान्वयन में दिक्कत होगी। कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाये रखने के लिए केजरीवाल ने नया जनादेश पाने के लिए चुनाव का दांव खेला है।
जानकारों के मुताबिक दिल्ली सरकार को जल्दी चुनाव कराने का कारण बताते हुए निर्वाचन आयोग को लिखना होगा। आयोग महाराष्ट्र के साथ नवंबर में चुनाव कराने का फैसला कर सकता है। लेकिन दूसरी ओर जनवरी में दिल्ली की वोटर लिस्ट अपडेट की जाएगी। ऐसे में आयोग फरवरी में तय समय पर चुनाव करा सकता है। |
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359