■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी
■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ
■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
नई दिल्ली। देश के विधानसभाओं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव निपटने के बाद अब महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की सरगर्मियां तेज रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इन राज्यों में किसानों के हित में हो रहे सरकारी कार्यक्रमों की शिरकत यह बता रही है कि भाजपा इन राज्योंं में किसानों को साधने में लग गई है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र पहुंचकर पीएम किसान सम्मान निधि की 18 वीं और नमी शेतकारी महा सम्मान निधि की पांचवी किस्त जारी की। साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
दूसरी ओर भाजपा ने झारखंड में अपने घोषणा पत्र के तहत पांच वचन ( पंच प्रण) जारी किये। इसी दिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी महाराष्ट्र पहुंचे और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। श्री गांधी ने यहां पांच अक्टूबर को जनसभा भी की और संविधान सम्मान सम्मेलन में जातीय जनगणना और आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को खत्म करने के मुद्दों को फिर से उठाया।
महाराष्ट्र में एनडीए यानी ( महायुत ) की सरकार है, जबकि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सत्ता है। इन दोनों राज्यों में चुनाव सेपहले भाजपा व कांग्रेस के तेवर और तैयारियों को देखते हुए लगने लगा है कि चुनावी मुकाबला इस बार यहां बहुत रोचक रहने वाला है। केन्द्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने तो इन दोनों ही राज्यों में सौगातें देने के साथ-साथ वादों की झड़ी लगा दी है। पीएम मोदी ने अपने महाराष्ट्र दौरे में न सिर्फ किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर किये बल्कि कृषि और किसानों की फायदे वाली कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित किये।
वहीं दूसरी ओर झारखंड में भाजपा ने अपने पांच वचनों यानी - युवा साथी, गोगो दीदी योजना, घर साकार, लक्ष्मी जोहार और सुनिश्चित रोजगार की घोषणा की । इसके तहत 500 रुपये में रसोई गैस, महिलाओं को हर माह 2100 रुपयों की आर्थिक सहायता, युवाओं को पांच साल में पांंच लाख नौकरियां देने के साथ सभी को आवास आदि देने का वादा किया गया है। भीतरी सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में भाजपा दोनों राज्यों में कई और मनलुभावन वादे जनता से कर सकती है।
कांग्रेस भी मुद्दों को धार देने लगी…
उधर कांग्रेस ने भी अपने मुद्दों को पजाना शुरू कर दिया है। संविधान संशोधन के जरिये राहुुल गांधी के भाषणोंं से यही संकेत मिल रहे हैं कि चुनाव में संविधान की सुरक्षा, जातीय जनगणना और आरक्षण उनका अहम मुद्दा रहने वाला है। आने वाले दिनोंं में कांग्रेस पार्टी महिलाओं, युवाओं, किसानों और मजदूरों आदि वर्गों के लिए गारंटियां देने वाली है। महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर महाविकास अगाड़ी ( एमवीए) के बीच बातचीत चल रही है। वहीं झारखंड में भी जेएमएम, कांग्रेस , राजद व सीपीआई (एम.एल) का मिलकर चुनाव लड़ना तया समझा जा रहा है।
भीतरी सूत्रों का कहना है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनावों के रूझान को देखते हुए विपक्षी खेमे के हौसले बुलंद हैं। जल्द ही दोनों राज्यों में जनसभाओं का दौर शुरू हो जाएगा। चर्चा है कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं के लिए चुनाव नवंबर में हो सकते हैं।
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
● कैबिनेट ने सितंबर की शुरुआत में ही रामनाथ कोविंद कमेटी की सिफारिशें स्वीकार कर ली थीं
● पहले चरण में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव, दूसरे में स्थानीय निकाय के चुनाव की सिफारिश
■ हमारे साझा सरोकार
"निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है।
संपादक
समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359
Your experience on this site will be improved by allowing cookies
Cookie Policy