किसानों की आय बढ़ाने व खाद्य सुरक्षा के लिए एक लाख करोड़, रेल कर्मियों को बोनस
■ केन्द्रीय कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
● पीएम ने 9.06 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 20 हजार करोड़ रुपये ● छत्तीसगढ़ के 23.59 किसानों के खाते में भी पहुंचे 483.85 करोड़ रुपये ● कहा देश को दलहन और तिलहन में भी आत्मनिर्भर बनाना है
वाराणसी, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार 18 जून को वाराणसी में आयोजित किसन सम्मेलन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17 वीं किस्त जारी की । इस योजना के अंतर्गत देश के 9 करोड़ 26 लाख किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित किये गए। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के 23.59 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में भी 483.85 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से पहुंचे।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर भारतीय खाद्यान्न , कृषि उत्पादों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने की बात कही। कहा कि उनका तो सपना है कि दुनियाभर में भोजन के हर डायनिंग टेबल पर भारत का कोई न कोई खाद्यान्न या कृषि उत्पाद होना ही चाहिए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा हमें वैश्विक रूप से सोचना होगा, ग्लोबल मार्केट के बारे में सोचना होगा, हमें दलहन और तिलहन के मामले में आत्मनिर्भर और कृषि उत्पाद निर्यात में भी अग्रणी बनना होगा।
उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि को दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना बन जाने का दावा किया है। कहा कि अभी तक सवा तीन लाख करोड़ रुपये देश के किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा किये जा चुके हैं। कृषि निर्यात में और वृध्दि हो ऐसे कदम आगे चलकर उठाने होंगे। कहा कि अब किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए आगे कदम बढ़ाना चाहिए। कहा कि किसानों का सम्मान बढ़ाने और उनकी आय दुगनी करने के लिए सरकार निरंतर सकारात्मक प्रयास कर रही है। किसान , मजदूर,नारी शक्ति और गरीब भारत के मजबूत आधार स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना और जिला स्तर पर एक्सपोर्ट हब बनने से निर्यात बेशक बढ़ा ही है।
अब हमें पैकेज्ड फूड के ग्लोबल मार्केट में देश को नई उंचाइयों पर लेकर जाना है। कहा कि खेती में हमें मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाना होगा। हमें प्राकृतिक खेती की ओर जाना होगा। 21 वीं सदी के भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने में पूरी कृषि व्यवस्था की अहम भूमिका है। उन्होंने यह भी कहा कि खती को नई दिशा देने में महिलाओं की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। कृषि सखी के रूप में खेती को नई ताकत देने के लिए पूरे देश के महिला समूहों को इससे जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत देश के 3 करोड़ से अधिक परिवारों को नए आवास स्वीकृत किए गए हैं। आने वाले दिनों में इन परिवारों को इसका लाभ मिलना शुरु होगा। जब पीएम मोदी किसान सम्मान समारोह में पहुंचे तो उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान,राज्य के उपमुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक , राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहित कई केन्द्रीय व प्रदेश के नेता मौजूद थे।
अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं-मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें तीसरी बार लोकसभा भेजने के लिए वाराणसी के लोगों का आभार जताते हुए कहा अब तो लगता है मां गंगा ने भी मुझे जैसे गोद ले लिया है। मैं अब यहीं का हो गया हूँ। मोदी ने कहा बाबा विश्वनाथ और माँ गंगा के आशीर्वाद से कांशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे देश का प्रधानसेवक बनने का सौभाग्य मिला है, काशी के लोगों ने मुझे लगातार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। | गंगा आरती में भी शामिल हुए पीएम कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली प्रसिध्द गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे। सूर्यास्त के समय पीएम मोदी लाल कारपेट से सजी सीढ़ियों से उतर कर दशाश्वमेघ घाट पर पहुंचे उनके साथ राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। अर्चकों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पीएम मोदी ने गंगा पूजन और आरती भी की। उन्होंने घाट पर उमड़ी भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। |
■ केन्द्रीय कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
● खाद्य तेल 13 दिन में 30 रुपये, प्याज 4 माह में 35 रुपये और आटा 6 महीने में 7 रुपये महंगे हो गए ● सरकार ने किसानों को राहत तो दी पर मुनाफाखोरों ने बाजार में दाम ज्यादा बढ़ाए इन्हे नहीं रोका..
■ हरेली छत्तीसगढ़ी लोक का सबसे लोकप्रिय और सबसे पहला त्यौहार है। ■ पर्यावरण को समर्पित यह त्यौहार छत्तीसगढ़ी लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण दर्शाता है।
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359