अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
■ शीर्ष कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स बनाई , डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल सुझाएगी
नई दिल्ली ।सुप्रीम कोर्ट कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज दुष्कर्म और हत्याकांड में स्वतः संज्ञान लेते हुए मंगलवार 20 अगस्त को सुनवाई की । सीजेआई वी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने बर्बर कांड के बाद लापरवाही को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस की कड़ी फटकार लगायी । कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में सुरक्षा की कमी पर चिंता जताते हुए कहा देश बदलाव के लिए एक और दुष्कर्म या हत्या का इंतजार नहीं कर सकता । कोर्ट ने कहा हम अच्छी तरह जानते हैं की सभी इंटर्न और रेजिडेंस डॉक्टर 36 घंटे तक काम कर रहे हैं। इनमें महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। हमें काम करने के लिए सुरक्षित हालात सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय प्रोटोकोल विकसित करना चाहिए । चीफ जस्टिस ने कहा कि हम डॉक्टरों की सुरक्षा के मुददे पर 10 सदस्यों वाले नेशनल टास्क फोर्स का गठन कर रहे हैं । कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स को तीन हफ्ते में अंतरिम रिपोर्ट ओर दो महीने में अंतिम रिपोर्ट देने को कहा है। कोर्ट ने पुलिस और सीबीआई को भी स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा। अगली सुनवाई की तारीख 30 अगस्त तय की गई थी ।
|
|
|
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट - डॉक्टरों के 20 प्रतिशत पद खाली
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359