• 28 Apr, 2025

कोलकाता सुप्रीम कोर्ट ने कहा बदलाव के लिए देश एक और दुष्कर्म का इंतजार नहीं कर सकता

कोलकाता सुप्रीम कोर्ट ने कहा बदलाव के लिए देश एक और दुष्कर्म का इंतजार नहीं कर सकता

■ शीर्ष कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स बनाई , डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल सुझाएगी

नई दिल्ली ।सुप्रीम कोर्ट  कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज दुष्कर्म और हत्याकांड में स्वतः संज्ञान लेते हुए मंगलवार 20 अगस्त को सुनवाई की । सीजेआई वी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने बर्बर कांड के बाद लापरवाही को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस की कड़ी फटकार लगायी । कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में सुरक्षा की कमी पर चिंता जताते हुए कहा देश बदलाव के लिए एक और दुष्कर्म या हत्या का इंतजार नहीं कर सकता । कोर्ट ने कहा हम अच्छी तरह जानते हैं की सभी इंटर्न और रेजिडेंस डॉक्टर 36 घंटे तक काम कर रहे हैं। इनमें महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। हमें काम करने के लिए सुरक्षित हालात सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय प्रोटोकोल विकसित करना चाहिए । चीफ जस्टिस ने कहा कि हम डॉक्टरों की सुरक्षा के मुददे पर 10 सदस्यों वाले  नेशनल टास्क फोर्स का गठन कर रहे हैं । कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स को तीन हफ्ते में अंतरिम रिपोर्ट ओर दो महीने में अंतिम रिपोर्ट देने को कहा है। कोर्ट ने पुलिस और सीबीआई को भी स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा। अगली सुनवाई की तारीख 30 अगस्त तय की गई थी ।

  • डॉक्टरों को नाम से धमकी दी गई है कि पीड़िता जैसा हश्र होगा ये चिंता वाली बात है- सीजेआई 
    डॉक्टरों के संगठन प्रोटेक्ट द वॉरियर्स ने कहा कि 14 अगस्त को तोड़फोड़ के बाद भीड़ ने महिला डॉक्टरों धमकी दी थी उन्होंने घटना की शिकायत की तो वही हश्र होगा जो पीड़िता का हुआ था । सीजेआई ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हम आर जी मेडिकल कॉलेज और छात्रावास को सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपने का आदेश देते हैं ।
  • आदेश पीड़िता  का नाम हर जगह, सोशल मीडिया से फोटो और वीडियो तत्काल हटाएं
    चीफ जस्टिस ने पीड़िता की पहचान उजागर करने पर मीडिया के प्रति नाराजगी ज़ाहिर की है । कहा हम बहुत चिंतित हैं  कि पीड़िता का नाम मीडिया में हर जगह है।  सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से तो दुष्कर्म पीड़िता  की फोटो और वीडियो तस्वीरें और वीडियो हटाया जाए ययह निपुण सक्सेना की इसके आदेश का उल्लंघन है निपुण सक्सेना केस में आदेश का उल्लंघन है  ।
  • कोर्ट के सवाल
  • पुलिस का रवैया संदिग्ध ?
  • कोलकाता पुलिस का रवैया संदिग्ध है घटना के तुरंत बाद एफआईआर दर्ज नहीं की?  देरी क्यों हुई ? हजारों लोगों की भीड़ कॉलेज में कैसे घुसी?
  • पोस्टमॉर्टम दोपहर 145 से शाम 4:00 बजे के बीच हुआ पता चल गया कि यह सामूहिक दुष्कर्म और हत्या है तो एफआईआर रात 11:30 बजे क्यों दर्ज की इसे सुसाइड बताने पर क्यों तुले रहे?
  • कॉलेज में इतना गंभीर अपराध हुआ कुछ ड्रम अस्पताल में क्राइम स्पॉट पर कब्जा कर लिया गया है। प्रिंसिपल क्या कर रहे थे? वे उपद्रवियों को घुसने की अनुमति कैसे दे रहे थे?
  • ये एफआईआर पिता की शिकायत पर दर्ज की गई प्रिंसिपल ने एफआईआर क्यों नहीं कराई?
  • ये प्रिन्सिपल का आचरण जांच के दायरे में था तो उन्हें तुरंत दूसरे कॉलेज में कैसे नियुक्त किया गया?
  • डॉक्टरों की अपील:-  सीजेआई ने कहा हम ईमानदारी से सभी डॉक्टरों से अनुरोध करते हैं कि वे कृपया हम पर भरोसा करें। देशभर में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस लें।  काम फिर से शुरू करें।