अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
• दिल दहल जाए ऐसी रिपोर्ट, पीड़िता के शरीर पर 16 बाहरी और नौ आंतरिक छोटे भाई गयी • दोनों आँखों और मुँह से खून बह रहा था चेहरे और नाखून पर चोटें थे बहादुर डॉक्टर ने दरिंदगी के प्रतिरोध मैं आखिरी दम तक लड़ाई लड़ी
मुख्य आरोपी का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई मुख्य आरोपी संजय राय का पुलिस पॉलीग्राफ टेस्ट कराएग। अदालत से इसकी अनुमति मिल गई है । जांच एजेंसी अगस्त को पॉलीग्राफी टेस्ट करा सकती है एक दिन पहले ही इसका मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी कराया गया था सूत्रों के मुताबिक संजय के बयानों में विरोधाभास है और सीबीआई को संदेह है कि वह सच्चाई छिपा रहा है। इस बीच मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष से चौथे दिन भी सीबीआई ने पूछ्ताछ की पुष्टि एजेंसी का मानना है कि उन्होंने अपने मोबाइल फ़ोन से कोई डेटा हटाया है । |
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट - डॉक्टरों के 20 प्रतिशत पद खाली
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359