नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने गुरुवार तीन अक्टूबर को किसानों की आमदनी बढ़ाने औऱ मध्य वर्ग की खाद्य सुरक्षा के लिए दो महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। केन्द्रीय कैबिनेट ने इनके लिए दो प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि रोजगार योजना ( पीएमआकेवीवाई) और कृषोन्नति ( केवाई) को मंजूरी दी।
इन योजनाओं पर 101321.61 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरूवार को कैबिनेट की बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम-आरकेवीवाई टिकाऊ कृषि को बढावा देगा जबकि केवाई खाद्य सुरक्षा और कृषि आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने में सहायता करेगा। दोनो योजनाओं के तहत 9-9 अलग-अलग योजनाएं हैं। विभिन्न घटकों के कुशल और प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सभी घटक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाएंगे। ये दोनो योजनाएं राज्यों की ओर से क्रियान्वित की जाती हैं। 101321.61 करोड़ के कुल प्रस्तावित व्यय में से कृषि औऱ किसान कल्याण विभाग के केन्द्रीय हिस्से का अनुमानित व्यय 69088.98 करोड़ रु है। साथ ही इसमें राज्यों का हिस्सा 32232.98 करोड़ रु है। इसमें कृषि किसान योजना के लिए 57074.72 करोड़ रुपये व कृषोन्नत योजना के लिए 44246.89 करोड़ रु शाामिल है।
रेलकर्मियों को 78 दिन का बोनस
रेल कर्मियों को 78 दिन के बराबर बोनस देने को भी कैबिनेट में मंजूरी दी गई । इसका लाभ 1172240 रेल कर्मचारियों को होगा। इस पर 2028.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पात्र कर्मियों को देय अधिकतम राशि 78 दिनों के लिए 17951 रुपये होगी। इस राशि का भुगतान विभिन्न श्रेणियों के रेल कर्मचारियों ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड) स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, हेल्पर, पॉइंटमेंन और अन्य ग्रुप सी कर्मचारियों को किया जाएगा।
खाद्य तेल संबंधी राष्ट्रीय मिशन -आयलसीड्स को मंजूरी
कैबिनेट ने 10103 करोड़ रुपये की खाद्य तेल से संबंधित राष्ट्रीय मिशन आयलसीड्स को भी मंजूरी दी है। यह कृषोन्नत योजना के तहत आने वाली 9 योजनाओं में से एक है। इस योजना का लक्ष्य 2031 तक खाद्य तेलों का उत्पादन 1.27 करोड़ टन से बढ़ाकर 2 करोड़ टन करना है। इस मिशन का वृहत लक्ष्य तिलहन उत्पादन में भारत को सात वर्षों में आत्मनिर्भर बनाना है। मिशन एक साथी पोर्टल लांच करेगा जिससे राज्य गुणवत्तापूर्ण बीजों की समय पर उपलब्धता के लिए हितधारकों के साथ समन्वय कर सकेंगे।
● खाद्य तेल 13 दिन में 30 रुपये, प्याज 4 माह में 35 रुपये और आटा 6 महीने में 7 रुपये महंगे हो गए
● सरकार ने किसानों को राहत तो दी पर मुनाफाखोरों ने बाजार में दाम ज्यादा बढ़ाए इन्हे नहीं रोका..
■ हरेली छत्तीसगढ़ी लोक का सबसे लोकप्रिय और सबसे पहला त्यौहार है।
■ पर्यावरण को समर्पित यह त्यौहार छत्तीसगढ़ी लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण दर्शाता है।
■ हमारे साझा सरोकार
"निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है।
संपादक
समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359
Your experience on this site will be improved by allowing cookies
Cookie Policy