नीति की सराहना, आक्रामक नीति से बैकफुट पर जा रहे नक्सली…
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
● एडवोकेट रूपल विजय पांडे, जो इस क्लब की रायपुर प्रमुख हैं
“सबसे पहले अपने प्रदेश में काम करने की इच्छा थी
आज इस कार्यक्रम में सभी को देख, अपने सपनो के शिखर का एक पड़ाव संपन्न होता नज़र आ रहा है” - रूपल
रायपुर। सोनू सूद चैरिटी क्लब पूरे भारत में वंचित समुदायों को सहायता और उत्थान के उद्देश्य से भारत के विभिन्न शहरों में क्लब की शुरुआत कर रहा है। सामाजिक उत्थान की नई पहलों और विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से, हमारा लक्ष्य समाज में एक स्थायी और सकारात्मक प्रभाव व परिवर्तन लाना है। हमारा मिशन है सामूहिक प्रयासों और समर्पित सेवा के माध्यम से वंचितों व पिछड़ों के जीवनस्तर को ऊपर उठाना और सार्थक परिवर्तन लाना।
रायपुर में सोनू सूद चैरिटी क्लब का उद्घाटन रायपुर, 8 जून 2024 - रायपुर के सिविल लाइन्स स्थित वृंदावन हॉल में j गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ ऑल इंडिया टीम द्वारा किया गया।
एडवोकेट रूपल विजय पांडे, जो इस क्लब की रायपुर प्रमुख हैं, ने इस अवसर पर अपनी यात्रा के बारे में बताया। वे उच्च न्यायालय की वकील हैं और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं जैसे 'खुशी' - जेल में महिला बंदियों के खुश रहने का हक, 'स्टॉप सेल एसिड' अभियान जिसमें लक्ष्मी अग्रवाल जी जुड़ी हुई हैं, स्वच्छालय और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे परियोजनाओं पर काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने माता-पिता को अपनी प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि उनके पिता विजय पांडे, जो नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, ने उन्हें हमेशा समाज सेवा की ओर प्रेरित किया। वे कोविड महामारी के दौरान से ही सोनू सूद जी के साथ काम कर रही हैं।
सोनू सूद जी ने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि रूपल ने निरंतर तीन सालों से कड़ी मेहनत की है और अब सभी की बारी है इस मिशन में शामिल होने की। उनके साथ उनकी पूरी टीम और सोनू सूद चैरिटी क्लब की कार्यकारी निदेशक सुमिता साल्वे जी, जो सोनू सूद जी की साली भी हैं, उपस्थित थीं। सुमिता जी ने टीम के समर्पण और कोविड के दौर से किए गए प्रयासों की सराहना की और बताया कि रायपुर में इस पहल की शुरुआत होना गर्व की बात है। इस मौके पर शशुभम् विजयवर्गीय, प्रशिका दुआ, धीरेंद्र सिंह, भानु एवं विपुल मीराजकर जो ऑल इंडिया टीम के सदस्य हैं, भी उपस्थित रहे और अपने शहरों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का उल्लेख किया।
इस आयोजन में चिकित्सा, समाज कल्याण और शिक्षा क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।
वृक्षारोपण और जागरुकता रैली भी
|
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
■ बंधन नहीं , नक्सली जहां मिलें वहां मारें - सुंदरराज
■ छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, ■ पर्यावरणीय संकट से निबटने में समान रूप से सहभागिता ■ छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य ■ जलवायु परिवर्तन से निबटने छग में हो रहा बेहतर काम
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359