नीति की सराहना, आक्रामक नीति से बैकफुट पर जा रहे नक्सली…
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
● सुरक्षाबलों के जज्बे की तारीफ करता हूं वे मजबूती के साथ यह लड़ाई लड़ रहे हैं
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल के महीनों में छत्तीसगढ़ में लगातार हुए नक्सलियों की मुठभेड में हुई हत्या के संबंध में पूछने पर कहा कि जब से हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है तब से हम नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। अभी तक 104 नक्सली मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें कांकेर में एक दिन में ही 29 नक्सली मारे गए। इसी तरह बीजापुर में दस, अबूझमाड़ में दस और अभी दो दिन पहले ही शुक्रवार 10 मई को 12 नक्सली एक और मुठभेड़ में मार गिराए गए।
सीएम साय ने कहा कि कुछ ही दिनों में हुई इन चार मुठभेड़ों में ही कुल 61 नक्सलियों को जान से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने कहा कि इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में नक्सली नहीं मारे गए जिनमें 20-20 लाख के दुर्दांत इनामी नक्सली भी शामिल थे। साय ने कहा कि यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता थी। सुरक्षाबलों ने बहुत साहस और धैर्य के साथ यह काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से उनके इस जज्बे की तारीफ प्रेषित करता हूँ जो मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने साथ ही यह भी कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह भी एक दो वर्षों में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा करना चाहते हैं। श्री साय ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस और खास कर पूर्व मुख्यमंत्री इन मुठभेड़ों को फर्जी बता रहे हैं जबकि नक्सलियों ने खुद ही सूची जारी कर मुठभेड़ और नक्सलियों की इन मुठभेड़ों में हुई मौतों को स्वीकार किया है। कहा कि कांग्रेस की तो ऐसी आदत ही रही है इन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर भी सवाल खड़े किये थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की उम्र को लेकर की गई टिप्पणी पर किये एक सवाल के जवाब में कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जनता की पहली पसंद प्रधानमंत्री मोदी हैं। इससे इंडी गठबंधन सहित समूचा विपक्ष बौखलाया हुआ है क्योंकि मोदी जी की लोकप्रियता के आगे उनकी दाल नहीं गल रही है। इसलिए अब उम्र का नया शिगूफा ले आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष 81 की उम्र में भी कांग्रेस को जीवित करने में लगे हैं। कहा कि कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों को तो पहले उन पर रहम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी जी की पूरे भारत में जनस्वीकार्यता से विरोधियों का कलपना लाजिमी है।
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
■ बंधन नहीं , नक्सली जहां मिलें वहां मारें - सुंदरराज
■ छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, ■ पर्यावरणीय संकट से निबटने में समान रूप से सहभागिता ■ छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य ■ जलवायु परिवर्तन से निबटने छग में हो रहा बेहतर काम
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359