• 28 Apr, 2025

हिंडाल्को व गुजरात की बिजली कंपनी ने लौटाई कोल खदानें

हिंडाल्को व गुजरात की बिजली कंपनी ने लौटाई कोल खदानें

● छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी व आंध्रप्रदेश ने भी कोल ब्लाक किया सरेंडर

रायपुर। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कार्पोरेशन ने रायगढ़ जिले में आबंटित कोयला खदानें सरकार को लौटा दी हैं। वहीं आंध्र प्रदेश मिनरल डवेलेपमेंट कार्पोरेशन और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी ने भी कोरबा जिले में लेमरू हाथी रिजर्व में आवंटित कोल ब्लाक सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने की वजह खनन के काम में हो रही परेशानी को बताया गया है।

  खनिज विभाग के अनुसार हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने पहले गारे पेलमा 4 -5 कोल ब्लाक को सरेंडर किया। वहां एक मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन हो रहा था। पीक रेटेड कैपेसिटी हासिल करने के बाद हिंडाल्को ने खदान को सरेंडर कर दिया। भूमिगत खदानें होने के कारण खनन के काम में दिक्कतें पेश आ रही थीं और खनन करना बहुत महंगा हो गया था। कंपनी को हो रहे नुकसान के कारण खाने सरेंडक कर दी गईं। 

  इसी प्रकार गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कार्पोरेशन को गारे पेलमा सेक्टर 1 कोलब्लाक आवंटित किया गया था कंपनी ने इस खदान को विकसित करने में कोई रुचि नहीं दिखाई । वहां का कोयला गुजरात के बिजली संयंत्र ले जाया जाना था,जिसके बारे में कहा गया कि यह काम व्याहारिक रूप से सही नहीं था। काम में हो रही परेशानी की वजह से कंपनी ने उक्त खान को सरेंडर कर दिया यानी सरकार को वापस सौंप दिया है। कोल ब्लाक को कोयला मंत्रालय भारत सरकार ने नीलाम किया था जिस पर गुजरात के बिजली कार्पोरेशन ने बोली लगाकर हासिल किया था । अब रायगढ़ में कंपनी के पास पांच कोल ब्लाक्स हैं जो एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। 

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी व आंध्रप्रदेश ने भी कोल ब्लाक किया सरेंडर

कोरबा जिले के हसदेव अरण्य क्षेत्र में स्थित मदनपुर साउथ कोल ब्लाक का आवंटन आंध्रप्रदेश मिनरल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन को किया गया था। लेमरू हाथी रिजर्व के करीब स्थित इस कोल ब्लाक को आंध्रप्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरशन ने लौटा दिया है। इसी प्रकार पोड़ी-उपरोडा विकास खंड के अंतर्गत मोरगा ब्लाक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी को एलाट किया गया है विद्युत कंपनी ने भी इस कोल ब्लाक को सरेंडर कर दिया है। यह कोल ब्लाक लेमरू हाथी रिजर्व के करीब है।