• 28 Apr, 2025

सीएम बोले अभी इसे सार्वजनिक नहीं करेंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 13 नवंबर को कहा कि राज्यपाल ने झीरम घाटी कांड की रिपोर्ट सरकार को सौप दी है। उन्होने यह भी कहा कि हांलाकि रिपोर्ट सरकार को मिल गई है पर इसे अभी सार्वजनिक नहीं करेंगे क्योंकि यह रिपोर्ट अधूरी है। इस अधूरी जांच रिपोर्ट को पूरा करने के लिए सरकार ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। 
झीरम हत्याकांड के बाद तत्कालीन डॉ रमन सिंह सरकार ने इस जांच आयोग का गठन किया था। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दिल्ली से लौटने के बाद इस आशय की जानकारी दी और कहा कि इस कमेटी का समय 20 बार बढ़ाया जा चुका है।  सीएम ने कहा कि सितंबर 2021 में आयोग के सचिव लिखते हैं कि झीरम कांड की जांच अभी पूरी नहीं हुई है और उसी समय जस्टिस मिश्रा का आंध्र प्रदेश तबादला हो गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बीच में जज का तबादला होने से हमने विधि विभाग से राय मांगी थी कि ऐसी स्थिति में हम क्या कुछ कर सकते हैं।
इसी बीच हमें मीडिया के जरिये खबर मिली कि झीरम कांड की रिपोर्ट जांच आयोग ने राज्यपाल को सौंप दी है। सीएम बघेल ने कहा जब आयोग के सचिव पत्र लिखकर जांच पूरी नहीं होने की बात कहते हैं और दूसरी ओर जस्टिस मिश्रा रिपोर्ट राज्यपाल को सौपते हैं तो ऐसे में जांच पूरी कहां हुई इसका मतलब  है कि आयोग ने अधूरी जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप दी।
इधर कहा जा रहा है कि राज्यपाल ने वही अधूरी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। सीएम ने कहा कि इसे कैसे सार्वजनिक कर सकते हैं । यदि रिपोर्ट पूरी हो जाती तो एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ इसे विधानसभा के पटल में रखा जाता लेकिन चूंकि जांच रिपोर्ट अधूरी है इसलिए जांच को आगे बढ़ाने के लिए हमने एजी तथा विधि विभाग अभिमत  लेने के बाद दो सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।