• 28 Apr, 2025

चेन्नई सुपर किंग

चेन्नई सुपर किंग

• बारिश की पारी से तीन घंटे थमा रहा खेल फाइनल का

अहमदाबाद।  आईपीएल क्रिकेट में पानी के कारण दो दिनों तक बाधा होती रही फिर भी आखिर में चेन्नई सुपर किंग टीम आईपीएल -16 का खिताफ जीत लेने में कामयाब रही।
इस तरह धोनी की टीम आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार यानी 5 बार ट्राफी जीतने वाली टीम बन गई है। उसने मुंबई इंडियन्स की बराबरी की है।
इससे पहले खेलते हुए गुजरात ने 214 रन बनाए थे। बारिश के बाद दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुए मैच में चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला है। इसी टारगेट की जरूरत को देखते चेन्नई ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते 5 विकेट रहते हुए ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।

  • धोनी 0  पर आउटः-
  • धोनी रात 1 बजकर 17 मिनट  पर क्रीज पर पहुंचे फिर पहली ही बाल पर आउट भी हो गए।
  • धोनी 250 आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने और कप्तान के रूप में दसवा फाइनल
  • साई सुदर्शन ने 47 बॉल में 96 रन बनाए। यह आईपीएल फाइनल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। 
  • फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर गुजरात ने बनाया। 2016 में हैदराबाद ने 208 रन बनाये थे।
  • 80 हजार से अधिक दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। दो दिन तक हुई बारिश के बाद भी इंतजार करते रहे। 

 

  1. आरेंज कैपः  शुभमन गिल – आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। सबसे ज्यादा 890 रन भी इन्होंने ही बनाए । 
  2. परपल कैपः  मोहम्मद शमी – 28 विकेट गुजारात के शमी को परपल कैप। गुजरात के ही राशिद दूसरे नम्बर पर। उनके खाते  में 27 विकेट हैं।