(1) ट्रेन में खाना, सफाई टॉयलेट में पानी की निगरानी एआई से
नई दिल्ली । ट्रेनों में सामान्य वयवस्था की निगरानी या देखरेख का पारंपरिक तरीका अब बदलने जा रहा है। ट्रेन में साफ-सफाई, बेडरोल, खाना, टॉयलेट में पानी, हैंडवाश, टीश्यू या बोगी में सीटों से अधिक यात्री बैठने जैसी खामियों की निगरानी अब व्यक्ति नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
यानी एआई के जरिए की जाएगी। इस काम में 1्5 से 45 मिनट तक का समय लगेगा। रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और एआई टूल के जरिये यह व्यवस्था काम करेगी।
सफर के दौरान हर बोगी में यात्री सुविधाओं के लिए एसओपी होता है, नियमानुसार इसी के तहत यात्रियों से सर्विस चार्ज लिया जाता है। लेकिन अभी तक इन सेवाओं की निगरानी की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं हुआ करती थी। अब एआई की मदद से बोगी के एसओपी की मानिटरिंग होगी। सूत्रों का कहना है कि एसओपी यदि 90 फीसदी से कम पूरा होता है तो फौरन ही ट्रेन मैनेजर को अलर्ट मिल जाएगा। आईओटी और एआई टूल के जरिये यह पता चल जाएगा कि एसओपी के मानकों के मुताबिक कितनी दूरी पर क्या जरूरत होगी।
- अयोध्या में जनकपुर तक नई ट्रेन चलाने की तैयारी -
भारतीय रेलवे इस साल के अंत तक तीन नई सौगात देने जा रहा है। इसमें कश्मीर से कन्याकुमारी और अयोध्या से जनकपुर तक नई ट्रेन चलेगी। रामेश्वर तक के लिए रेलवे ने नए पंबन पुल पर साल के अंत तक ट्रेने चलने लगेंगी।
(2) भारतीयों के लिए अपना क्रिकेट बदलेगा इंग्लैंड
लंदन। क्रिकेट जिस देश खा खेल है वह इंग्लैंड आज भारतीयों के लिए अपने क्रिकेट का न केवल फॉर्मेट बदलने को मजबूर है बल्कि इसमें हिस्सेदारी भी बेचने के लिए तैयार बैठा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने घरेलू लीग द हंड्रेड के लिए भारतीय पैठ बढ़ाना चाहता है। इसके लिए वह अगले महीने यानी सितंबर 24 से अपनी टीमों में 49 फीसदी हिस्सा बेचने की प्रक्रिया शुरू करने वाला है। इसे आईपीएल टीमों से बड़े निवेश की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक वह भारतीय निवेश के लिए इतना बेकरार है कि निवेशकों के अनुरोध पर साल 2028 में टूर्नामेंट का फॉर्मेट 100 गेंदों से बदल कर रेगुलर टी 20 में लाने को राजी है। हालांकि वह निकट भविष्य में एसा नहीं कर सकता जबकि क्योंकि उसकी स्थानीय ब्रॉडकॉस्टर से डील हो चुकी है।
इंग्लिश बोर्ड के साथ लीग की टीमेंं भी भारतीय फ्रेंचाइजी की ओर उम्मीदभरी निगाहों से देख रही हैं। वहां का लंकाशायर क्लब अपनी टीम मैनचेस्टर औरिजिनल्स में आईपीक उन्होंने भारतीय क्रिकेट की ताकत को साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान ही पहचान लिया था। वे बताते हैं कि तब मैने देखा कि मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट के लिए जगह नहीं बची थी। हमारे होटल ( लंकाशायर क्लब का हिल्टन होटल) में कमरों की किराया 3 लाख रुपये से ज्यादा हो गया था। मैदान पर तो अद्मुत शोर था ऐसा तो मैनचेस्टर यूनाइटेड मैच में भी नहीं होता। तभी समझ में आ गया कि हमारे सामने बहुत बड़ा बाजार है। और आगे बढ़ने के लिए भारत हमारी रणनीति के केन्द्र में ही होगा।
(3) बस्तर विवि में नक्सल क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने लिया प्रवेश
जगदलपुर। शहीद महेन्द्र कर्मा विवि में इस साल नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने प्रवेश लिया है। वे सभी युवा अब जगदलपुर मे रहकर ही पढ़ाई करेंगे। कुलपति प्रो मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक अनेक चुनौतयों के साथ बस्तर विवि ने बड़ी शुरुआत की है।
आने वाले समय में बस्तर विवि बस्तर के युवाओं के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह अंधेरे में दिशा देने का काम करेगा।
बस्तर में सरकार एक ऐसे मॉडल पर काम कर रही है जिसमें एक ओर तो पुलिस नक्सलवाद से लड़ रही है वहीं दूसरी ओर नियद नेल्लेनार जैसी योजना से पुलिस कैंप के निकट क्षेत्रों में सुविधाएं उपलब्ध करवाने और विकास करने का बीड़ा उठाया गया है और इसी योजना के अंक के रूप में बस्तर में कर्मा विवि युवाओं को शिक्षा के द्वारा नक्सलवाद की जगह मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भी कदम उठा रहा है। राज्य सरकार ने बस्तर में नक्सलवाद को खत्म कर शिक्षा व विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठाए हैं।
- विवि को 20 नए विभाग एवं 33 नए पाठ्यक्रम की स्वीकृति उच्च शिक्षा विभाग ने दी है।
- विभागों के संचालन के लिए 200 शैक्षणिक और 165 अशैक्षणिक पद स्वीकृत किये गए हैं।
- सरकार की इस पहल से अब स्नातक स्तर पर 955 और स्नातकोत्तर स्तर पर 805 कुल 1760 सीटों पर बस्तर के युवा शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
(4) उद्यमियों ने कहा इंटर्र स्कीम व्यावहारिक नहीं- एक करोड़ युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्न देना मुश्किल
नई दिल्ली। आम बजट में एक करोड़ युवाओं को आगामी 5 साल के भीतर शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्न कराने की योजना का एलान हुआ था। कॉर्पोरेट मंत्रालय ने इसके लिए 20 चुनिंदा कंपनियों से बात भी शुरू कर दी है। बारी बारी से अन्य कंपनियों को भी राय देने के लिए बुलाया जायेगा। कहा जा रहा है कि आगामी दो महीने में स्कीम का रोडमैप भी तैयार कर लिये जाने की संभावना है। उद्योगों से सरकार को सबसे अहम फीडबैक यह मिला है कि योजना को 500 कंपनियों तक सीमित रखना व्यवहारिक नहीं होगा।
सूत्रों के मुताबिक हितधारकों से सलाह मशवरे के बाद केन्द्रीय स्तर पर एक पोर्टल लांच होगा। जिस पर स्कीम के पात्र अपना पंजीयन करा सकेंगे। कंपनियां भी इसी पोर्टल के मार्फत इंटर्नशिप के जरिये उम्मीदवार चुन सकेंगी। सीआईआई के जॉब मामलों के एक्सपर्ट सौगत राय चौधरी कहते हैं - अभी मास्टर पोर्टल बनना बाकी है। इसी पर कंपनियां भी पंजीकृत होंगी। कौन सी कंपनी किस युवा का चयन करेगी कितने युवाओं को रख पाएगी यह अभी साफ नहीं है।
- पैसा समस्या नहीं सालाना 2.5 करोड़ इंटर्न भी भर्ती कर सकती हैं कंपनियां-
स्कीम के सीएसआर कंपोनेंट को देखें तो टॉप 500 कंपनियां अगर अपने सीएसआर दायित्व का 10 फीसदी भी खर्च करें तो वे हर 2.5 करोड़ इंटर्न भर्ती कर सकती हैं। जाहिर है इनके पास फंड बड़ी समस्या नहीं है बल्कि इतनी बड़ी संख्या में वर्कफोर्स खपाना असली कठिनाई है। इन सभी इंटर्न को ट्रेनिंग देने के लिए अलग से व्यवस्था करना दूसरी बड़ी समस्या है। इस योजना से युवाओं को नेटवर्किंग के अवसर, कौशल प्रशिक्षण के अलावा काम का वातावरण भी मिलेगा।
(5) बलूचिस्तान - गाड़ियां रोक आईडी देखी, 23 पाकिस्तानी पंजाबियों को गोरी मार दी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत सोमवार 26 अगस्त को आतंक की तीन अलग अलग वारदातो से दहल गया। अफगानिस्तान की सीमा से सटे बलूचिस्तान में 58 लोगों की जान चली गई । पहली वारदात पाकिस्तान के मूसाखेल में हुई जहां पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के 23 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। कहा गया कि नेशनल हाईवे को 40 से अधिक बंदूकधारियों ने सोमवार 26 अगस्त के तड़के जाम कर दिया था। बसों, ट्रकों और वैन आदि को रोक-रोक कर इन बंदूकधारियों ने लोगों को जबरिया उतारा सभी की आईडी देखी और इनमें से पंजाब प्रांत के 23 लोगों को गोलियो से उड़ा दिया।
दूसरी वारदात बलूचिस्तान के कालात में हुई जहां 14 सैनिकों को मार डाला गया। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ( बीएलए) ने दोनों ही वारदात की जिम्मेदारी ली है।
इस बीच देर रात पाकिस्तान आर्मी ने बयान जारी कर बताया कि बलूचिस्तान में जवाबी कार्रवाई में 21 आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया।
बलूचिस्तान लिबरेश आर्मी ने हाइवे पर 25 से ज्यादा वाहनों को आग लगाने का वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें कुछ बंदूकधारी कहते दीख रहे हैं कि अब पाकिस्तान आर्मी के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। पाकिस्तान आर्मी बरसों से बलूच लोगों पर जुल्म करती आ रही है अब इसका बदला लिया जाएगा।
(6) बंगलादेश में यूनुस सरकार की मुश्किलें बढ़ीं महीनेभर में ही नौकरियों के लिए प्रदर्शन शुरू
ढाका, नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट होने के बाद ही मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में 9 अगस्त को ही अंतरिम सरकार बनाई गई थी। इधर नई सरकार को बने एक महीने भी नहीं बीते हैं और युवाओं का आक्रोश चरम पर है, बांग्लादेश में अब नौकरियों के लिए प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। रविवार 25 अगस्त को स्थायी नौकरी की मांग कर रहे होमगार्ड ( अंसार ग्रुप) और छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई ।
इस झड़प में 50 लोग घायल हुए हैं । यहां इस घटना के बाद से नई सरकार ने दमन का दौर शुरू कर दिया है। 390 अंसार गार्ड को जेल भेज दिया गया है और 4 हजार को पल्टन पुलिस स्टेशन में तलब किया गया है।
नई सरकार ने कट्टरपंथी संगठन अंसारउल्लाह बांग्ला टीम के चीफ मुफ्ती जेसिमुद्दीन को रिहा कर दिया। उस पर ब्लागर्स सहित चार लोगों की हत्या का आरोप है। जमात ए इस्लामी और उसकी छात्र शाखा छात्रो शिबिर से बैन हटाने की तैयारी है। इधर ढाका में भारतीय वीसा केन्द्र में आवेदकों का प्रदर्शन शुरु हो गया है। बांग्लादेशी वीसा आवेदकों ने जमुना फ्यूचर पार्क स्थित भारतीय वीसा केन्द्र में घुस कर प्रदर्शन किया। इधर पता चला है कि भारत ने अनियतकाल के लिए वीसा प्रक्रिया निलंबित कर दी है। बांग्लादेश ने भारत में सेवारत दो राजनयिकों शबन महमूद (दिल्ली) और रंजन सेन ( कोलकाता) को उनके कर्तव्यों से हटा दिया है।
(7) मोबाइल एप पर एक क्लिक से मिलेगा कर्ज यूपीआई की तर्ज पर यूएलआई भी …
नई दिल्ली। तकनीक के इस्तेमाल के फायदे अब दिखने लगे हैं। जल्दी ही यूपीआई की तर्ज पर बने एक अन्य एप के इस्तेमाल से लोगों को एक क्लिक पर लोन भी उपलब्ध होगा। यूपीआई के जरिये जिस तरह आप एक क्लिक पर कोई भी भुगतान कर देते हैं ठीक उसी तरह आपको अब एक क्लिक पर ही मोबाइल एप की मदद से कर्ज भी मिल जाएगा। इसके लिए जल्द ही भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफेस ( यूएलआई ) प्लेटफार्म ला रहा है। विशेष रूप से इसका लाभ छोटा कर्ज लेने वालों और ग्रामीणों को मिलेगा। इस मंच पर सभी सरकार और आरबीआई की निगरानी में होंगे ताकि ग्राहकों से किसी प्रकार की कोई ठगी न होने पाए।
आरबीआई ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल फ्रिक्शनलेस क्रेडिट प्लेटफॉर्म का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसी का नाम बदलकर अब यूएलआई किया गया है। इसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा जिस तरह यूपीआई ने भुगतान प्रणाली को बदल दिया है। यूएलआई भारत में कर्ज के क्षेत्र में बड़े बदलाव की क्षमता रखता है।
यह यूपीआई की तरह ही करेगा काम, दस्तावेज की जरूरत नही होगी
यूएलआई मंच की मदद से आप एप से उसी तरह पिन डालकर कर्ज ले पाएंगे जिस तरह यूपीआई मे पिन डालकर अभी हम किसी भी खरीददारी या सेवाएं लेने के बाद भुगतान करते हैं। यूपीआई की तरह यूएलआई भी आपके बैंक खाते से जुड़ा हागा । इसके लिए बैंक जाकर कागजी कार्रवाई नहीं की जाएगी।
(8) पांच साल में 90 फीसदी तक मंहगे हुए मकान
नई दिल्ली। देशभर में मकानों की औसत कीमतें पांच साल में 90 फीसदी तक बढ़ गई हैंं। इसमें दक्षिण भारत का बड़ा शहर बेंगलुरू पहले स्थान पर रहा। दिल्ली - एनसीआर में द्वारिका एक्सप्रेस चौथे स्थान पर रहा है। यहां मकानों में कुल 79 फीसदी बढ़े हैं। एनॉराक की सोमवार 26 अगस्त को जारी रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरू पहले स्थान पर रहा है । यहां औसत कीमत 2019 में 4039 रूपये प्रति वर्ग थी। अब यह 8151 रुपये पर पहुंच गई है। हैदराबाद का कोकापेट दूसरे स्थान पर है। यहा कीमत 89 फीसदी तक बढ़ी है। यब 4750 रुपये से बढ़कर 9000 प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु का व्हाइटफील्ड इलाका तीसरे स्थान पर रहा । यहां कीमत 80 फीसदी तक बढ़ी है। यहीं का सरजापुर इलाका पांचवे स्थान पर रहा है। नेशनल कैपिटल रीजन यानी (एनसीआर) में द्वारका एक्सप्रेस पर इस दौरान मकानों की औसत कीमत 5359 रुपये से बढ़कर 9600 रुपये प्रतिवर्ग फुट तक पहुंच गई है। इसी तरह एनसीआर मेंं गुरुग्राम नौवे स्थान पर है जहां कीमतों में 48 फीसदी की वृध्दि दर्ज हुई है।
मुंबई महानगर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का पनवेल आठवें क्रम पर रहा है। यहां कीमतें 50 फीसदी तक बढ़ी हैं। कीमते बढ़ने के बाद यह 8300 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गई है। डोंबीवली दसवें क्रम पर है।