रायपुर। अब नगर निगम रायपुर भी अपने करदाताओं के लिए नई सुविधा लेकर हाजिर हुआ है। शहर के ढाई लाख से भी ज्यादा संपत्तिकरदाताओं के लिए नगर निगम की ओर से वाट्सएप चैटबॉट से लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। इससे लोग अब वाट्सएप चैटबॉट से ही प्रापर्टी टैक्स का भी भुगतान आसानी से कर सकते हैं। उन्हें अब न तो प्रापर्टी आईडी ढूंढने की जरूरत है और न ही निगम के वेबसाइट में जाने की । चालू वर्ष का बाकी टैक्स बताने के साथ ही इस चैटबॉट से टैक्स पे करने वालों को अपने पुराने भुगतान की भी पूरी जानकारी मिल रही है।
नगर निगम रायपुर अपने संपत्तिकरदाताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वाट्सएप चैटबॉट से मैसेज भेज रहा है। इसमें बकाया भुगतान करने के लिए डिमांड नोट भी जारी किया जा रहा है। इसके जरिये अब 2024-25 का संपत्तिकर 31 मार्च 2025 तक जमा किया जा सकता है। मैसेज के जरिये निगम लोगों को बता रहा है कि वे समय से पहले यदि टैक्स का भुगतान करते हैं तो उन्हें संपत्तिकर के भुगतान में छूट मिलेगी। टैक्स भुगतान का यह नया सिस्टम अब तक के ऑनलाइन भुगतान की बाकी सभी सुविधाओं से बेहद आसान है। इसमें एक क्लिक से ही प्रापर्टी की वर्तमान और पुरानी स्थिति की जानकारी मिल रही है।
यानी यदि 2023-24 के टैक्स भुगतान की स्थिति जानना है तो टैक्स पेमेंंट हिस्ट्री में जाने पर उस साल को सलेक्ट करते ही जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी। किस साल कितना पेमेंट किया यह भी पता चल जाएगा। टैक्स भुगतान के लिए नेट बैंकिंग , क्रेडिट डेबिटकार्ड और यूपीआई से किसी एक को चुन कर बकाया टैक्स का भुगतान किया जा सकता है।
- कई तरह के काम के लिए अब नहीं जाना होगा निगम दफ्तर
निगम के उपायुक्त विवेकानंद दुबे ने बताया कि वाट्सएप चैटबॉट शुरू हो गया है। निगम के पास जिनके पंजीकृत मोबाइल नंबर हैं उन पर मैसेज भेजे जा रहे हैं। इनमें टैक्स भुगतान का प्रोसेस बताया गया है। इसके अलावा जिन लोगों के पास मैसेज नहीं पहुंच रहे हैं वे निगम से जारी वाट्सएप चैटबॉट नंबर को सेव कर सकते हैं इसमें हैलो लिखकर भेजते ही उस पर वाट्सएप चैटबॉट से जवाब आना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा संपतिकर भुगतान के अन्य माध्यम जैसे निगम की वैबसाइट, मोर रायपुर एप और घरों में लगाए गए डोरनंबर प्लेट से भी भुगतान किया जा सकता है। अब लोगों को टैक्स भुगतान के लिए निगम दफ्तर आने की जरूरत नहीं है। हालांकि यदि कोई व्यक्ति निगम दफ्तर आता है तो वहां भी आनलाइन टैक्स भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। लोग कैश या चैक देकर टैक्स भुगतान कर सकते हैं।
स्टेटमेंट-
निगम के वाट्सएप चैटबॉट से लोगों को प्रापर्टी टैक्स की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। अब इसमें नामांतरण, नए नल कनेक्शन के आवेदन और स्वच्छता से संबंधित सुविधाएं भी मिलेंगी।
– अविनाश मिश्रा, कमिश्नर नगर निगम, रायपुर