नीति की सराहना, आक्रामक नीति से बैकफुट पर जा रहे नक्सली…
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
● तेंदूपत्ता तोड़कर लौटते में बाहपानी के पास हुआ हादसा- ● सीएम साय ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये व घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की- ● मृतकों में 18 महिलाएं और एक पुरुष , सीएम व पूर्व सीएम ने जताई संवेदना
कवर्धा। जिले के कुकदूर थाना के गांव बाहपानी के करीब सोमवार 21 मई को दोपहर दोपहर ढाई बजे मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वाहन 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा जिससे 19 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतको में 18 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। चार गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। बताया गया है कि गांव सेमहारा के सभी मजदूर बैगा आदिवासी बताए गए हैं। ये सभी तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल ले जाए गए थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये हैं । पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना। दुर्घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गांव सेमहारा के निवासी बैगा -आदिवासी परिवार के महिला-पुरुष मिलकर 36 लोग सोमवार 21 मई को सुबह पिकवैन में सवार होकर तेंदूपत्ता तुड़ाई के लिए जंगल गए थे। दोपहर में वापसी के समय गांव बाहपानी के करीब पिकअप वैन अनियंत्रित हो कर 20 फिट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद घायल मजदूरों की चीख पुकार सुनकर पास से ही गुजर रहे लोग उनकी मदद के लिए पहुंचे। फौरन ही इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। दुर्घटना स्थल पर एक ओर तेंदूपत्ता की बोरियां बिखरी पड़ी थीं और दूसरी ओर गंभीर हालत में घायल मजदूर खून से लथपथ चीख पुकार कर रहे थे। इनमें से ज्यादातर तो महिलाएं ही थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर ही 19 मजदूरों की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं और एक पुरुष को तत्काल ही जिला अस्पताल भेजा गया।
बताया गया है कि दुर्घटना स्थल सुदूर वनांचल क्षेत्र में आता है और यहां मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता । एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गंभीर रूप से घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
| मृतकों के परिजनों को सहायता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कवर्धा जिले में हुए सड़क हादसे के मृतकों के लिए उनके परिजनों से गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। हादसा दर्दनाक है , अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपनो को खोया है उनके प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मृतकों के परिजनों से मुख्यमंत्री साय की बात भी कराई। सीएम साय ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा भी की। |
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
■ बंधन नहीं , नक्सली जहां मिलें वहां मारें - सुंदरराज
■ छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, ■ पर्यावरणीय संकट से निबटने में समान रूप से सहभागिता ■ छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य ■ जलवायु परिवर्तन से निबटने छग में हो रहा बेहतर काम
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359