सुप्रीम कोर्टने कहा- बिना सहमति संबंधों को माना दुष्कर्म तो नष्ट होगी विवाह संस्था
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
सीएम बघेल के दौरे का दूसरा दिन
विशेष संवाददाता, निरंतर पहल / रामानुजगंज
प्र देशभर के सभी विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 मई को भी एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उमाशंकर राम को अंतरराज्यीय परियोजना के दौरान प्रभावितों को मुआवजा वितरण एवं पुनर्वास में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर फौरन निलंबित कर दिया ।
कुछ ही मिनटों में ईई का निलंबन आदेश जारी हो गया। बघेल ने गुरुवार 5 मई को प्रदेश में गोबर के बाद गोमूत्र खरीदने और हर जिले में 10वीं-12वीं के मेधावी छात्रों को हेलीकॉप्टर से यात्रा कराने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लापरवाही गरीब परिवारों पर भारी पड़ती है। 90 विधानसभा के प्रवास की शुरुआत मुख्यमंत्री बघेल ने उत्तरी छोर के बलरामपुर रामानुजगंज जिले से की है। राजपुर में रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री बलरामपुर रामानुजगंज पहुंचे थे । रामानुजगंज में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शिकायत मिली कि जल संसाधन विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश के कनहर नदी में बन रहे अमवार बांध के मानचित्र प्रभावितों को मुआवजा वितरण एवं पुनर्वास में गड़बड़ी तथा लापरवाही की गई है। अमवार डैम में बलरामपुर जिले के कृषकों की जमीनें डूब रही हैं उसकाे मुआवजा वितरण के लिए यूपी से 70 करोड़ रुपए मिले थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सनावल में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जनता की शिकायत पर कनहर अंतर्राज्यीय परियोजना के अंतर्गत भू-अर्जन प्रकरणों के त्वरित निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण कार्यपालन अभियंता, कार्यालय अधीक्षण अभियंता, श्याम बरनई परियोजना मंडल अंबिकापुर उमाशंकर राम को निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना के लिए अपनी जमीन देने वाले किसानों के हितों की रक्षा सर्वोपरि है। इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा काफी पहले मुआवजे की राशि जारी कर दी गई है लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजे की राशि नहीं मिली है। श्री बघेल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि 2 माह के भीतर सभी किसानों को मुआवजे की राशि मिल जानी चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यपालन अभियंता के निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है ।
मंत्री डॉक्टर डहरिया ने लिखा महिला का आवेदन
भेंट मुलाकात अभिवादन में दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आरापगाही पहुंचे। इस दौरान जंभेश्वर नगर में रहने वाली श्रीमती रीना विश्वास मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची और बेटे की ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए मदद मांगी। श्रीमती रीना ने बताया कि बेटे के इलाज के लिए बड़ी राशि खर्च हो चुकी है। महिला ने आवेदन लिखने में असमर्थता दिखाई तो प्रार्थी की ओर से नगरीय शासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने स्वयं आवेदन लिखा और आवेदन पर
मुख्यमंत्री के तत्काल चार लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी।
खाद्य सचिव पूरे जिले में जांचेंगे राशन कार्ड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राशन कार्ड को लेकर आ रही शिकायतों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने खाद्य सचिव टोंक ईश्वर वर्मा को तुरंत जिले में कैंप करने को कहा है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि बलरामपुर जिले के हर ब्लॉक में पूरी पड़ताल हो और जिन लोगों के पात्रता के बावजूद राशन कार्ड नहीं बने हैं उनको तुरंत राशन कार्ड जारी किए जाएं साथ ही राशन कार्ड जारी करने में किस स्तर पर गड़बड़ी हुई उसका भी पता लगाने कहा गया है।
वृद्धा का तुरंत बनवाया राशन कार्ड
राशन कार्ड नहीं बन पाने की शिकायत मुख्यमंत्री को मिली तो उनके निर्देश पर 67 वर्षीय महिला काबिलआसो दाई को तत्काल राशन कार्ड जारी किया गया इससे पहले बुधवार को बीपीएल सूची के नाम कटने हम राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत पर कुसमी नगर पंचायत सीएमओ को निलंबित किया गया था।
तीन मंत्री घूमेंगे चॉपर से
राज्य सरकार ने अपने अभियान में तीन मंत्रियों को भी शामिल कर लिया है। चार हेलीकॉप्टरों से सरकार राज्य के दूरस्थ अंचल पहुंचेगी ।मंत्री रविंद्र चौबे, टीएस सिंह देव और कवासी लखमा भी हेलीकाप्टर से दौरे पर जाएंगे ।
गोमूत्र से बनेंगी दवाइयां
गोबर खरीदी योजना से गरीबों को एक बड़ा आसरा मिला है । सरकार अब गोमूत्र खरीदेगी एवं उसका प्रसंस्करण करेगी। गोमूत्र से दवाइयां बनाई जाएंगी। इससे महिलाओं और ग्रामीणों को आय का एक और जरिया मिलेगा।
मेधावी छात्रों को हेलीकॉप्टर में घुमाएगी सरकार
मुख्यमंत्री ने हर जिले के 10वीं एवं 12वीं के अव्वल आने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर उड़ान की गिफ्ट की घोषणा करते हुए कहा कि जिससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और छात्र उत्साहित होकर पढ़ाई करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रदेश के टॉप टेन विद्यार्थियों के साथ-साथ जिले के 10वीं एवं 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को रायपुर आमंत्रित करके उनका सम्मान किया जाएगा। उन्हें हेलीकॉप्टर की राइड कराई जाएगी।
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को जमानत, शीर्ष कोर्ट ने कहा केस पूरा होने में अत्यधिक देरी और जमानत देने की उच्च सीमा एक साथ नहीं चल सकती
● एक राष्ट्र एक छात्र- अपार आई डी योजना का जल्द क्रियान्वयन होगा ● आई डी आजीवन रहेगी और डीजी लॉकर के जरिए आसानी से उपलब्ध होगी ● कक्षा पहली से 12 वीं तक हर विद्यार्थी की बनेगी अपार आई डी ● सबसे पहले 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों का बनेगा ● बच्चों की शारीरिक प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी रहेगी इसमेंं ● स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359