सुप्रीम कोर्टने कहा- बिना सहमति संबंधों को माना दुष्कर्म तो नष्ट होगी विवाह संस्था
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
● बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी, टॉप 10 में 70 फीसदी से ज्यादा बेटियां ● 10वीं में 75.61 फीसदी और 12 वीं में 80.74 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण, पिछली बार से ज्यादा ● 10वीं में जशपुर की सिमरण शब्बा, 12 वीं में सरायपाली की महक अग्रवाल टॉपर ● 10 वीं की अस्थायी मेरिट में 59 और 12वीं के टॉप टेन में 20 बच्चे.
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिमं) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में प्रदेशभर की बेटियों ने बाजी मार ली। इतना ही नहीं बल्कि दोनों कक्षाओं में प्रावीण्य सूची में टॉप दस स्थानों में भी ज्यादातर जगहों पर छात्राओं का ही कब्जा रहा । 10 वीं में 75.61 फीसदी और 12 वीं में 80.74 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण घोषित किये गए जो कि पिछली बार से ज्यादा हैं। इस बार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल के ज्यादातर छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर कमाल ही कर दिया। बोर्ड के दोनों परीक्षाओं के परिणाम पिछली बार से कहीं ज्यादा अच्छा रहे हैं।
कक्षा दसवीं में जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल की सिमरन शब्बा को 99.5 फीसदी अंक मिले जो सर्वाधिक अच्छा अंक माना गया है। इसी तरह कक्षा बारहवीं में सरायपाली की महक अग्रवाल 97.40 प्रतिशत अंक के साथ छत्तीसगढ़ में अव्वल स्थान पर रहीं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की चेयरमेन डॉ रेणु पिल्ले ने 9 मई गुरुवार की दोपहर इन दोनों महत्वपूर्ण कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी किये। इस दोरान माशिमं की सचिव पुष्पा साहू और उप सचिव मोनिका सिन्हा भी मौजूद रहीं। सबसे पहले 10 वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किये गए। इस बार कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 3,40 220 बच्चे शामिल हुए। इनमें 76.61 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में सफल हुए जो कि गत वर्ष की तुलना में 0.56 प्रतिशत ज्यादा है। 75.0 5 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए थे।
इस बार 34.56 फीसदी बच्चे प्रथम श्रेणी में , 36.39 फीसदी बच्चे द्वितीय श्रेणी में और 4. 75 बच्चे तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। इस तरह प्रदेश के 258 704 बच्चों ने 12 की परीक्षा दी थी। इनमें से 208789 विद्यार्थी अर्थात 80. 74 फीसदी बच्चे परीक्षा उत्तीर्ण होने में सफल रहे। 12 में पिछले साल की तुलना में 0.74 प्रतिशत ज्यादा बच्चे सफल हुए हैं।
दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल के बच्चों ने अपनी श्रेष्ठता साबित की। 12 के शीर्ष 10 में जहां आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल के बच्चे हैं वहीं 10वीं में भी 21 बच्चों ने टॉप 10 में जगह बनाने में सफलता पायी है। इस बार 10 वीं के टॉप 10 में 59 बच्चे आए हैं जो कि पिछले साल की तुलना में 11 अधिक है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल जशपुर की सिमरन शब्बा 99.50 प्रतिशत अंक लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में अव्वल स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर कोपरा गरियाबंद की होनिशा ( 98.83 प्रतिशत ) अंक के साथ तथा तीसरे क्रम पर भी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल जशपुर के श्रेयांश कुमार यादव ( 98.33 प्रतिशत ) अंक के साथ जगह बनाने में सफल रहे। जशपुर जिले के आत्मानंद स्कूल के चार बच्चे मेरिट में जगह बना पाने में सफल रहे हैं। कुछ बच्चों के नतीजे विभिन्न कारणों से रोक दिये जाने की जानकारी भी दी गई है।
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को जमानत, शीर्ष कोर्ट ने कहा केस पूरा होने में अत्यधिक देरी और जमानत देने की उच्च सीमा एक साथ नहीं चल सकती
● एक राष्ट्र एक छात्र- अपार आई डी योजना का जल्द क्रियान्वयन होगा ● आई डी आजीवन रहेगी और डीजी लॉकर के जरिए आसानी से उपलब्ध होगी ● कक्षा पहली से 12 वीं तक हर विद्यार्थी की बनेगी अपार आई डी ● सबसे पहले 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों का बनेगा ● बच्चों की शारीरिक प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी रहेगी इसमेंं ● स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359