सुप्रीम कोर्टने कहा- बिना सहमति संबंधों को माना दुष्कर्म तो नष्ट होगी विवाह संस्था
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
डायरेक्ट फॉर्म भरने के लिए दिए लिंक पर करें क्लिक।
UPJEE Exam 2024 : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (JEECUP) ने उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम पॉलिटेक्निक (UPJEE) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 10 मई तक आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
डायरेक्ट फॉर्म भरने के लिए यहां करें क्लिक
इसी के साथ आपको बता दें, UPJEE की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। पिछले शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 22 मार्च तक किया जाना था, लेकिन अब परीक्षा के लिए नई तारीखें कुछ समय बाद जारी की जाएगी। बता दें, आवेदन की तारीख बढ़ने की जानकारी आधिकारिक तौर पर नोटिस जारी करते हुए दी है, जिसमें लिखा है, " UPJEE ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10/05/2024 तक बढ़ा दिया गया है। वहीं पहले के शेड्यूल के अनुसार, जहां UPJEE के लिए आंसर की 27 मार्च, 2024 को जारी होने वाली थी और परिणाम 8 अप्रैल, 2024 को घोषित होने थे, अब इन्हें स्थगित कर दिया गया है।"
जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बता दें, आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
UPJEE उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं पास की है, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस
अनरिजर्व्ड और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 300 रुपये और एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 200 रुपये है।
इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।
- फिर होम पेज पर दिखाई दिए गए "application link" लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जब आप क्लिक करेंगे, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
- फॉर्म भरना शुरू करें। फिर मांगे गए सही साइज में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अब फीस का भुगतान करें।
- अब आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लीजिए।
- आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को जमानत, शीर्ष कोर्ट ने कहा केस पूरा होने में अत्यधिक देरी और जमानत देने की उच्च सीमा एक साथ नहीं चल सकती
● एक राष्ट्र एक छात्र- अपार आई डी योजना का जल्द क्रियान्वयन होगा ● आई डी आजीवन रहेगी और डीजी लॉकर के जरिए आसानी से उपलब्ध होगी ● कक्षा पहली से 12 वीं तक हर विद्यार्थी की बनेगी अपार आई डी ● सबसे पहले 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों का बनेगा ● बच्चों की शारीरिक प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी रहेगी इसमेंं ● स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359