• 28 Apr, 2025

महंत के बयान पर बवाल

महंत के बयान पर बवाल

● चुनावी सभा में कहा - पीएम मोदी का सर फोड़ने वाला सांसद चाहिए ● सीएम साय ने कहा -मैं भी मोदी का परिवार हूं पहला डंडा मुझे मारोॉ

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ चरण दास महंत ने राजनांदगांव की चुनावी सभा में स्थानीय मतदाताओं से पूर्व सीएम बघेल को वोट देने की अपील करते हुए एक बयान कुछ ऐसा दे डाला जिससे बवाल खड़ा हो गया। मंच ने महंत ने कहा कि -'मतदाताओं को ऐसे व्यक्ति को चुनने की जरूरत है जो उनके मुद्दों को सही ढंग से उठा सके और डंडे ले प्रधानमंत्री मोदी का सर फोड़ सके।'इधर पीएम मोदी को लेकर दिए गए डॉ महंत के बयान को अभद्र बताते हुए भाजपा ने इसे मुद्दे की तरह इस्तेमाल कर लिया। इस बयानबाजी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत भी दर्ज करवा दी। 

    इधर चुनाव की तारीखें पास आ रही हैं तो सरगर्मियां भी बढ़ने लगी हैं। इस बयान पर भाजपा ने न केवल डॉ.महंत को आड़ेहाथों लिया है और पूरी कांग्रेस पार्टी को ही निशाने पर ले लिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य भाजपा नेताओं ने डॉ. महंत की आलोचना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएंगे। भाजपा ने पोस्टर लांच करन के बाद इसे मुद्दा भी बना लिया है और प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।

   इधर नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने वीडियो जारी कर पलटवार किया है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नहीं समझने वाले ही गलत ढंग से प्रस्तुत कर राजनीति कर रहे हैं।

राजनांदगांव मंगलवार 2 अप्रैल को राजनांदगांव जिले में एक सार्वजनिक रैली में महंत ने मोदी पर निशाना साधा था और लोगों को राजनांदगांव लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जीत सुनिश्चित करने की अपील की थी। राजनांदगांव में बघेल के जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन फार्म दाखिल करने के बाद उक्त रैली आयोजित की गई थी। विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने वक्तव्य में कहा - भूपेश भाई की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करें जिससे वह आपकी रक्षा कर सकें और भविष्य में आपके लिए खड़ा हो सकें । महिलाओं, किसानों या युवाओं के लिए एक संरक्षक चाहिए जो लाठी पकड़कर मारने वाला हो , नरेन्द्र  मोदी के खिलाफ यदि कोई लाठी लेकर खड़ा हो सकता है तो वह आपके सांसद ( पार्टी उम्मीदवार भूपेश बघेल का जिक्र करते हुए कहा) कि केवल वे ही खड़े हो सकते हैं। 

गलतबयानी कर संबंधों को खराब न करें-महंत

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि मेरी भावनाओं को गलतबयानी और ओछी राजनीति की आड़ लेकर मुझ जैसे छत्तीसगढ़िया की छवि और शीर्ष नेताओं के साथ संबंधों को खराब करने का काम न करें। मैं विशुध्द रूप से छत्तीसगढ़िया संस्कृति में रचा-बसा हुआ हूं। मुझे प्रधानमंत्री के पद और संसदीय परंपराओं और गरिमा का पूरा ध्यान है। मैं स्वयं चार बार सांसद और पांच बार विधायक रहा हूं और स्पीकर के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझे संवैधानिक गरिमा का भी ख्याल है। डॉ मंहत ने मोदी के साथ एक फोटो साझा करते हुए कहा जब वे गुजरात में मुख्यमंत्री थे और मैं भारत सरकार में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री था तो गुजरात के ही आणंद में आयोजित एक कार्यक्रम में उनसे बड़ी आत्मीय मुलाकात हुई थी। डॉ. महंत ने एक फोटो भी साझा करते हुए कहा कि  वे मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। वे केवल भाजपा ही के नेता नहीं बल्कि वे हर पार्टी के साथ साथ पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं तो इस तरह की गलतबयानी करने का तो सवाल ही नहीं होता। 

राजनांदगांव में महंत का पुतला  फूंका गया

राजनांदगांव। कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नामांकन रैली में शामिल होने आए नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार 3 अप्रैल को स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक में डॉ महंत का पुतला फूंका।

   इतना ही नहीं महंत के भाषण की सीडी और रिपोर्ट आयोग को सौंपी-

नेता प्रतिपक्ष महंत के भाषण को लेकर भाजपा की आपत्ति और शिकायत के  बाद चुनाव आयोग ने भी अपने स्तर पर जांच चालू कर दी है। आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सभा में डॉ महंत के भाषण की पूरी सीडी और अपनी रिपोर्ट तैयार कर भेज दी है। 

सीएम साय बिफरे, कहा खामियाजा भुगतना पड़ेगा...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजनांदगांव में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बयान पर बिफर गए। डॉ महंत के बयान की निंदा करते हुए कहा पहले भी प्रधानमंत्री मोदी को कई तरह से गांलियां दी गईं , मौत का सौदागर और चौकीदार चोर है तक कहा गया। सीएम साय ने कहा कि पीएम कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं मोदी का परिवार हूँ। पहला डंडा मुझे मारो। श्री साय ने कहा कि जनता इस तरह की अशोभनीय भाषा को बिल्कुल बर्ताश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूरी ग्यारह (11) सीटें भाजपा ही जीतेगी।