आतंकी मुठभेड़ में पैर गंवाने के 22 साल बाद पैरालिंपिक में देश को दिलाया मेडल
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को लेकर वैसी दीवानगी नहीं दीखती जैसी महाराष्ट्र या अन्य दीगर प्रदेशों में देखी जाती रही है। विजय हजारी ट्रॉफी में प्रदेश की टीम बेहतर शुरुआत जारी रखने में कामयाब नहीं रही। टीम लीग राउंड से ही बाहर हो गई। पहले मुकाबले में कामयाबी नहीं मिलने के बाद टीम ने यू तो तीन मुकाबले एक के बाद एक जीत लिए थे। इसके बाद टीम को दो हार का भी सामना भी करना भी पड़ा था।
छ्त्तीसगढ़ ने अंतिम मैच में झारखंड को हराकर विजय के साथ ही अपनी बिदाई ली थी। लगातार सात मुकाबलों में चार में विजय दर्ज की और तीन में हार का सामना करना पड़ा था। इन प्रदर्शनों के बाद छत्तीसगढ़ की टीम छत्तीसगढ़ ग्रुप -बी में पाचवें स्थान पर रही जबकि विदर्भ ने 7 में से पांच मुकाबले जीते और टेबल में शीर्ष स्थान पर रहा।
इसी तरह लिस्ट -ए फॉर्मेट के इस सीजन में छत्तीसगढ़ की ओर से छत्तीसगढ़ प्रदेश से शशांक सिंह सबसे सफल खिलाड़ी रहे। शशांक ने कुल सात मुकाबलों में 450 रन और कुल 11 विकेट अपने खाते में दर्ज किए। इनके इतर अन्य खिलाड़ी न तो बल्लेबाजी में ही कोई जौहर दिखला सके और न ही बॉलिंग में कोई कमाल कर सके। बल्लेबाजी में शशांक के बाद ऋषभ तिवारी 34 वां स्थान सुरक्षित रखने में कामयाब रहे। उन्होंने 263 रन बनाए। उधर शशांक सिंह ने मणिपुर के खिलाफ 152 रन बनाकर पांच विकेट लिए और एक इतिहास बना दिया। लिस्ट -ए में इस तरह का आल राउंड प्रदर्शन कर शशांक एकलौते खिलाड़ी बन गए। जबक दुनिया में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एलविन ( 206 रन,6/32 विकेट) और माइक प्रोटर (154 रन 5/ 26 ) के बाद शशांक (152 रन 5/ 20) स्कोर पर तीसरे खिलाड़ी हैं।
गेंदबाजी में भी चंडीगढ़ के खिलाड़ी अपना सर्वोत्तम प्रदर्श नहीं कर पाए । तेज गेंदबाज शुभम सिंह ने चार मैच में कुल ग्यारह 11 विकेट लिए। लेकिन वे भी अंततः 36 वें स्थान पर ही रहे। इस तरह शशांक सिंह ने अब तक 30 लिस्ट -ए मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 986 रन बनाए और 33 विकेट लिए।
आपीएल 2024 के लिए छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी शार्टलिस्ट हुए..... छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों को 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रहे आक्शन के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। |
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
■ हरविंदर ने इतिहास रचा, भारत को पैरालिंपिक में चार गोल्ड
■ रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ और कांस्य विजेता को मिलेगा 1 करोड़ रुपये.. ■ राज्य खेल अलंकरण समारोह में 506 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ■ वर्ष 2021-22 और 23 के पदक विजेताओं कोे ईनाम ■ खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति और विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती होगी
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359