• 28 Apr, 2025

Modi Cabinet Ended : दिल्ली में मेट्रो के 2 नए कॉरिडोर को कैबिनेट की मंजूरी...यहां पढ़िए डिटेल्स

Modi Cabinet Ended : दिल्ली में मेट्रो के 2 नए कॉरिडोर को कैबिनेट की मंजूरी...यहां पढ़िए डिटेल्स

लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी होगी मेट्रो लाइन।

नई दिल्ली, 13 मार्च। Modi Cabinet Ended : केंद्र सरकार ने दिल्ली में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने मीडिया बातचीत में कहा कि, 'आज दो नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है, जिस पर 8400 करोड़ रुपये खर्च होंगे।'

केंद्र सरकार ने बताया है कि, 'लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी। इसमें आठ स्टेशन होंगे। वहीं, दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक, यह करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी. यह मार्च 2029 तक पूरी हो जाएगी।'

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के चरण-IV परियोजना के दो नए कॉरिडोर - लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ को मंजूरी दे दी। दोनों कॉरिडोर की कुल परियोजना लागत 8,399 करोड़ रुपये अनुमानित है, जो केंद्र और दिल्ली सरकारों और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों से प्राप्त की जाएगी. इन दो लाइनों में 20.762 किमी शामिल होंगे।

इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का विस्तार होगा और रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज होगा। लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट लाइनों को जोड़ेगा।