● सुबह 7:00 बजे पहुँच गई थी पुलिस ने शाम 6:00 बजे की गिरफ्तारी रात ने कोर्ट में किया पेश।
● रात पौने 11:00 बजे तक खुला रहा बलौदाबाजार कोर्ट, देवेन्द्र को न्यायिक हिरासत में भेजा गया रायपुर जेल
● संविधान की किताब पर सतनाम समाज का श्रेय तथा हाथों में लेकर पुलिस कार्रवाई का विधायक ने जताया विरोध
● पुलिस के साथ विधायक के समर्थकों की धक्का- मुक्की भी हुई
भिलाईनगर। बलोदाबाजार में विगत 10 जून को सतनामी समाज की रैली के दौरान प्रशासनिक भवनों में आगजनी व तोड़फोड़ व आम लोगों से मारपीट के मामले में आखिरकार कांग्रेस के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को शनिवार 17 अगस्त को शाम बलोदाबाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । भिलाई में गिरफ्तारी के पहले विधायक निवास में करीब 11 घंटे जमकर ड्रामेबाजी होती रही। सुबह सात बजे ही पुलिस देवेन्द्र यादव के घर पहुंच गई थी। लेकिन गिरफ्तारी किसी तरह शाम 6 बजे ही हो पाई। गिरफ्तारी के दौरान विधायक ने हाथ में संविधान की पुस्तक लेकर साथ में सतनामी समाज के श्वेत ध्वज लहराते हुए पुलिस कार्रवाई का विरोध जताया ।
समर्थकों के विरोध के बीच विधायक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के साथ देवेंद्र के समर्थकों की धक्का-मुक्की भी हो गयी । भिलाई से देवेंद्र को लेकर पुलिस सीधे रात करीब 9:00 बजे बाजार पहुंची । सिटी कोतवाली थाना में जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद रात में ही उनको कोर्ट में पेश किया गया। बलौदाबाजार के इतिहास में पहली बार किसी मामले को लेकर अदालत रात 11:00 बजे तक खुली रही अदालत ने करीब पौन घंटे चली सुनवाई के बाद विधायक यादव को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया जिसके बाद पुलिस ने उनको रायपुर केंद्रीय कारागार में शिफ्ट करवा दिया । गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है । सीएसपी बलौदाबाजार अभिषेक सिंह ने बताया की भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ़ धारा 186,353, 332 और 307 व लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है । 10 जून को बलौदाबाजार में रात में आगजनी मामले में विधायक देवेंद्र यादव को भी आरोपी बनाया गया है । जा चुका था। उन्हें तीन बार नोटिस दिया जा चुका था । 22 जुलाई को विधायक श्री यादव ने बलौदाबाजार जाकर अपना बयान दर्ज कराया था । आज बलौदाबाजार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के निवास में सुबह 7:00 बजे ही पहुँच गयी थी । विधायक समर्थकों के अनुसार पुलिस ने पहले बताया कि वह केवल पूछ्ताछ करने आ रही है लेकिन दोपहर 2:00 बजे जब पुलिस ने बताया कि वह अब विधायक यादव को गिरफ्तार कर ले जाएगी तो कांग्रेस में खलबली मच गई ।
पी सी सी अध्यक्ष दीपक बैज समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच बलौदाबाजार पुलिस ले गई अपने साथ ।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने डीजीपी से फ़ोन लगाकर पूछा कि आखिर उन्हें किस धारा के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है । उन्हें बताया गया कि अपराध क्रमांक 386 के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है लेकिन धारा नहीं बताई गई । इसी बीच बाहर जमा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने पुलिस को विधायक निवास के अंदर आने से रोक दिया गया । इसी बीच विधायक ने कानूनी सलाह भी ली । शाम 6 बजे के आसपास विधायक देवेंद्र यादव पुलिस के साथ जाने के लिए राजी हुए । भारी भीड़ के बीच से निकलते हुए बहुत मुश्किल से कार तक ले गई । पुलिस को विधायक समर्थकों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा।
आज 17 अगस्त की सुबह से विधायक निवास में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, दुर्ग की पूर्व विधायक अरुण वोरा, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, दुर्ग महापौर निर्मल कोसरे , रिसाली महापौर शशि सिन्हा , पूर्व महापौर नीता लोधी समेत कांग्रेस की अनेक पदाधिकारी पहुंच गए थे । श्री यादव के भाई धर्मेंद्र यादव भी कांग्रेस नेताओं से मंत्रणा कर रहे तथा गिरफ्तारी की धारा का आधार पुलिस से पूछ रहे थे । विधायक समर्थक दिनभर नारेबाजी करते हुए पुलिस कार्रवाई का विरोध करते रहे । बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थी ।
■ राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तारी- दीपक बैज
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है । बैज ने कहा कि सभा में उपस्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े, भाजपा जिला पंचायत सदस्य खुशबू बंजारे सुरेंद्र और अनेक भाजपा से कार्यकर्ताओं को आज तक पूछ्ताछ के लिए नोटिस भी जारी नहीं किया गया है ।
■भाजपा सरकार डरी हुई है – देवेंद्र यादव
विधायक देवेंद्र यादव ने अपनी गिरफ्तारी पर विरोध जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार डरी हुई है । सतनामी समाज के निर्दोष युवाओं के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई का विरोध जताया था। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर हमारी आवाज को दबा सकती है, अपनी पीठ थपथपा सकती है तो वह तैयार है । कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं । हम आम आदमी के लिए निरंतर लड़ते रहेंगे। सरकार से कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
■पुलिस के पास साक्ष्य तो होंगे ही: गृह मंत्री विजय शर्मा
विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के मामले में जारी बयान में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि विधायक तक अगर पुलिस पहुंची है तो उनके पास साक्ष्य तो होंगे ही । वहाँ के विधायक जहाँ घटना हुई वहाँ के विधायक प्रदर्शन में नहीं थे बाहर के विधायक गए थे । श्री शर्मा ने कहा कि सतनाम समाज के झंडे को लेकर प्रदर्शन करना गलत है । सफेद झंडा शांति का प्रतीक है । पुलिस अपना काम कर रही है और आगे भी करेगी।
■ हमारे साझा सरोकार
"निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है।
संपादक
समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359
Your experience on this site will be improved by allowing cookies
Cookie Policy