• 28 Apr, 2025

सीएम सिद्धारमैया पर चलेगा भ्रष्टाचार का मुकदमा, राज्यपाल ने दी मंजूरी

सीएम सिद्धारमैया पर चलेगा भ्रष्टाचार का मुकदमा, राज्यपाल ने दी मंजूरी

● थावरचंद गहलोत ने कहा-मुद्रा घोटाले में लगाए गए आरोपों और संबंधित सामग्री से संतुष्ट

बेंगलुरु। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मुड़ा)  घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ़ भ्रष्टाचार का मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है । यह  अनुमति सामाजिक  कार्यकर्ता  टीजे अब्राहम, प्रदीप कुमार एस पी और इस स्नेहमयी कृष्णा की याचिकाओं पर दी गई । इसके  बाद  कर्नाटक  से दिल्ली तक सियासत गरमा गई । भाजपा ने मुख्यमंत्री के इस्तीफ़े की मांग तेज कर दी।  वहीं  सिद्धारमैया ने भाजपा पर राजभवन के दुरुपयोग का आरोप लगाया । राज्यपाल की मंजूरी के बाद याचिकाकर्ताओं में से एक प्रदीप कुमार ने कर्नाटक हाई कोर्ट में केविएट भी दाखिल कर दी ।
 
ऐसा कोई काम  नहीं  किया जो इस्तीफा देना पड़े -  
सीएम सिद्धारमैया ने कहा मैंने कोई गलत काम नहीं किया है जो मुझे त्यागपत्र देना पड़े । आला कमान ,पूरा मंत्रिमंडल  और सरकार मेरे साथ है ।राज्यपाल के  फैसले को संविधान विरोधी और कानून के खिलाफ़ बताते हुए सीएम ने कहा अदालत में जाऊंगा और मामले का कानूनी रूप से सामना करूँगा । यह निर्वाचित सरकार को हटाने की साजिश है। दिल्ली झारखंड समेत कई राज्यों में ऐसा पहले भी कर चुकी है।
 
अदालत को आरोप लगाने वालों  का पक्ष  सुनना होगा। 
एक याचिकाकर्ता प्रदीप कुमार ने हाइकोर्ट में केविएट दाखिल कर दी है जबकि दूसरे शिकायतकर्ता अब्राहम सोमवार 19 अगस्त  को  कैविएट दाखिल रिंग । विशेषज्ञों के मुताबिक मुकदमे की अनुमति के खिलाफ़ सिद्धरमैया हाइ कोर्ट जा सकते हैं। लेकिन कैविएट दाखिल होने से अब अदालत को किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मूल शिकायतकर्ता की दलील दलील सुनी होगी ।
 
● घोटाला कांग्रेस के भ्रष्टाचार व परिवारवादी  राजनीति  का नमूना 
कांग्रेस के भ्रष्टाचार का इतिहास सर्वविदित है । कांग्रेस खुद को दलितों और अल्पसंख्यकों का संरक्षक बताती है लेकिन उसके मुख्यमंत्री दलित परिवार से जमीन हड़पने में शामिल हैं यह कांग्रेस की दोगली व परिवार केंद्रित राजनीति का एक और उदाहरण है ।
 
 - जेपी नड्डा भाजपा अध्यक्ष
 
 ● गैर भाजपा शासित राज्यों ने में परेशानी बढ़ा रहे राज्यपाल
भाजपा की तरफ से नियुक्त राज्यपाल गैर भाजपा शासित राज्यों में परेशानियां खड़ी कर रहे हैं । गहलोत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर मुकदमा चलाने की अनुमति क्यों दी मामले का विवरण प्राप्त करने और वकीलों से परामर्श करने के बाद प्रतिक्रिया दूंगा।
 
– मल्लिकार्जुन  कांग्रेस अध्यक्ष।