नीति की सराहना, आक्रामक नीति से बैकफुट पर जा रहे नक्सली…
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पीढ़िया के जंगलों में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार 10 मई को नक्सलियों के सफाए का बड़ा ऑपरेशन चलाया। नक्सलियों के होने की सूचना के बाद जवानों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था। घिरते ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 12 नक्सलियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। हालांकि इनकी शिनाख्त होना शेष थी।
बीजापुर में पिछले चालीस 40 दिनों में यह दूसरा मौका है जब जवानों ने कार्रवाई की और नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। इससे पहले एक अप्रैल को बीजापुर में ही मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया था। इनमें कुछ महिला नक्सली भी शामिल बतायी गई थीं। पुलिस के अनुसार खबर लिखे जाने यानी मई माह के मध्य तक तकरीबन 90 से ज्यादा नक्सली अलग -अलग ऑपरेशन में मारे जा चुके हैं।
पुलिस अफसरों ने बताया कि बड़े नक्सल नेताओं की मौजूदगी की सूचना पर ही उनके खिलाफ बड़ा ऑपरेशन लांच किया गया था। इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के 1200 जवानों को जंगल में ऑपरेशन के लिए सुबह 6 बजे भेजा गया था। ये जवान डीआरजी, एसटीएफ , कोबरा और सीआरपीएफ के थे। बताया गया कि उक्त ऑपरेशन इलाके में चलाए गए सबसे बड़े ऑपरेशन्स में से एक है। इससे पहले बीजापुर में कभी इतनी तादात में जवान नक्सलियों को घेरने नहीं निकले थे।
पुलिस ने बताया कि जवान जब पीढ़िया के जंगल से होकर गुजर रहे थे तभी उनका नक्सलियों से सामना हो गया । जवानों ने शुक्रवार 10 मई की शाम तक 12 घंटे गुजरने के बाद नक्सलियों के एक बडे़ गुट को घेर रखा था। इसी बीच नक्सलियों की ओर से उनके घिर जाने के बाद ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी गई। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की जिसमें 12 नक्सलियों के ढेर होने की खबर दी गई थी। खबर लिखे जाने तक सूचना थी कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है।
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
■ बंधन नहीं , नक्सली जहां मिलें वहां मारें - सुंदरराज
■ छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, ■ पर्यावरणीय संकट से निबटने में समान रूप से सहभागिता ■ छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य ■ जलवायु परिवर्तन से निबटने छग में हो रहा बेहतर काम
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359