कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
एनपीए से जुड़ी हकीकत छुपा रहे चुनिंदा बैंक निर्देशों के बाद भी बैंकों के संचालन में खामियां जमाकर्ताओं की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता रखें
नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि बैंकों को कार्पोरेट गवर्नेंस में कमियों की तो स्वीकृति नहीं है। समझा जा रहा है कि श्री दास ने यह बात लगभग चेतावनी के अंदाज में कही है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्देशों के बाद भी संचालन में खामियां मिल रहीं हैं और इन्हें समय रहते दुरुस्त नहीं किया गया तो आगे चलकर ये बैंकिंग क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करेंगे।
बैंक कृत्रिम तरीके से वित्तीय प्रदर्शन को अच्छा दिखाने के लिए स्मार्ट एकाउंटिंग का उपयोग कर रहे हैं- यह बात भी श्री दास ने 29 मई सोमवार को बैंकों की मौजूदा काम करने के तरीके पर टिप्पणी करते हुए कही। उन्होंने कहा बैंक दबाव वाले कर्ज को लेकर वास्तविक स्थिति हमेशा ही छुपाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वे एक दूसरे के कर्ज को बेहतर दिखाने के लिए वे कर्ज की बिक्री और पुनर्खरीद का सहारा लेते हैं। दास ने कहा कि हमें किसी भी तरह की अस्थिरता से बचाव के लिए अमेरीका के बैंकिंग सेक्टर के संकट से सबक लेकर सतर्क रुख अपनाना होगा। यह स्थिति चिंताजनक है।
गवर्नर श्री दास ने साफ-साफ कहा कि तमाम बैंक जमाकर्ताओं के पैसों से ही तो अपना व्यावसाय करते हैं। जमाकर्ताओं की रकम की सुरक्षा तो बैंक के निदेशक मंडल और प्रबंधन की सबसे पहली और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जाहिर है यह काम वित्तीय क्षेत्र के मजबूत हुए बिना संभव नहीं है।श्री दास ने मध्यवर्ग के जमाकर्ताओं के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि केन्द्रीय रिजर्व बैंक इस बात की इजाजत नहीं दे सकता कि जनता के पैसे पर कैसे सुरक्षा उत्पन्न हो।
न हो हितों का टकराव, बाधित होगी स्वतंत्रता ..
| |
कराड ने कहा डिजिटल पर जोर दें बैंक | कीमतों पर सरकार की नज़रः सीतारमण |
बैंकिंग पर वित्त राज्यमंत्री भागवत के. कराड ने कहा है कि बैंकों को मौजूदा समय में डिजिटलीकरण पर ध्यान देने और एनपीए पर नजर रखने की जरूरत है। ईएसएएफ स्माल फायनासिंग बैंक के आंचलिक कार्यालय के उदघाटन के दौरान उन्होंने कहा कि बैंकों को वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए। | वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महंगाई के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। सरकार कीमतों पर नजर रख रही है। हम जमीनी स्तर पर सभी आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं। महंगाई लगातार पहले की अपेक्षा कम हो रही है और अप्रैल में तो यह घटकर पिछले 18 माह के न्यूनतम स्तर पर आ गई है। |
|
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने में लग सकता है समय ■ एससीआर में रायपुर, नवा रायपुर, दुर्ग- भिलाई, कुम्हारी, चरौदा, आरंग, पाटन, खरोरा, तिल्दा अभनपुर होंगे शामिल
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359