• 28 Apr, 2025

विश्व विजेता बने हम..

विश्व विजेता बने हम..

● भारत ने अफ्रीका को 7 रन से हराया ● रोहित और कोहली का टी -20 इंटरनेशनल से संन्यास

बारबाडोस। विश्व क्रिकेट के अति रोमांचक मुकाबले में लगभग नामुंकिन से लग रहा लक्ष्य भेद कर भारत ने 17 साल बाद भारत ने फिर टी-20  चैंपियंस का खिताब जीत लिया। टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इसी ऐतिहासिक विजय के साथ ही कप्तान रोहित(37) और विराट(35 ) ने टी-20 इंटरनेशनल मैच से संन्यास लेने की घोषणा भी कर दी। 
   
     उल्लेखनीय है कि भारत ने 11 साल बाद, आईसीसी टूर्नामेंट के लगातार पांच फाइनल में नाकामयाब रहने के पश्चात यह ट्राफी जीती है। हमारी टीम ने 2013 में ट्रॉफी जीती थी। बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में  बता दिया कि वे कितने नायाब खिलाड़ी हैं। 76 रनों की पारी में टीम को 176 के स्कोर पर पहुंचाया। बुमराह और अर्शदीप की धुँएधार गेंदबाजी ने अफ्रीकी खिलाड़ियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया। दोनो धुरंधरों ने मिलकर एक तरह से अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर और हौसले तोड़ दिये।  बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरिज रहे। 

जीत की कहानी--

  • 24 गेंदो पर 26 रन चाहिए थे..
  • 18 में दस रन दिये, 20 वें में सूर्या के कैच से जीत गए
  • अफ्रीका को जीत के लिए 20 वें ओवर की 6 गेंदों पर कुल 16 रन चाहिए थे। पांड्या ने पहली गेंद पर मिलर व पांचवी पर रबाड़ा का विकेट लेकर 8 रन दिये। इसी के सात टीम इंडिया 7 रन से जीत गई। 
  • 20वें ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने छक्का मारने की कोशिश की । सू्र्य कुमार यादव ने बाउंड्री से लगभग बाहर जा चुकी गेंद को अनोखे अंदाज में कैच करके टीम की जीत सुनिश्चत कर दी। 
  • सातवें ओवर में पांड्या ने क्लासेन का विकेट लेकर जीत की उम्मीद जगाई थी।क्लासेन ने 27 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 54 रन ठोंककर अफ्रीका को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया था। इस समय इंडिया की जीत की संभावना लगभग क्षीण हो गई थी। 
  • आखिरी पांच ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे। सोलहवें ओवर  में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 4 रन दिए। आखिरी 24 गेंदों में 26 रन चाहिए थे। मुकाबला इन क्षणों में बहुत रोमांचक हो गया था। इस समय जुगलबंदी से खेले गए मैच में हमने 18 गेंदों में सिर्फ 10 रन दिए थे। 

इंडिया इकलौती टीम--

  • जिसने 2 वन डे वर्ल्ड कप, 2 टी -20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है--
  • टीम इंडिया बिना  कोई मैच हारे टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली टीम बन गई है। 
  • दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। वेस्ट इंडीज( 2012-2016) और इंग्लैंड( 2010, 2022)  भी ऐसा कर चुके हैं। 
  • एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 8 मैच जीतने का दक्षिण अफ्रीका के साथ संयुक्त रिकॉर्ड भी बनाया। 
  • इंडिया एक मात्र टीम है जिसने दो वन डे वर्ल्ड कप ( 1983-2011) , दो टी-20 वर्ल्ड कप ( 2007 , 2024) और दो चैंपियंस ट्ऱॉफी ( 2002, 2013 ) जीती। 
  • अगला टी-20 वर्ल्डकप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में साल 2016 में खेला जाना है।तब तक रोहित की उम्र 39 हो जाएगी। 
  • अब अगला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है जो 2025 में पाक की मेजबानी में होगा. 8 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। साल 2017 में भारतीय टीम रनर अप रही थी। 

रोहित का रात 1.47 मिनट पर घोषणा- कहा अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता

मैं इस जीत के लिए बहुत बेकरार था। मैं यही चाहता था और ऐसा हुआ भी। खुश हूं कि हमने इस वक्त लाइन क्रास की । अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। यह मेरा आखिरी मैच था। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।        

-रोहित शर्मा

  • रोहित शर्मा आईसीसी ट्रॉफी दिलवाने वाले धोनी के बाद दूसरे  कप्तान बने । धोनी ने 2007 टी 20 वर्ल्ड कप , 2011 वन डे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जिताई। रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप जिताया। 
  •  2007 में डेब्यू के बाद रोहित ने 159 टी 20 इंटरनेशनल खेले, वे 4231 रन बनाकर फॉर्मेट के टॉप स्कोरर और सबसे सफलतम कप्तान रहे।
  • रोहित टी -20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे युवा ( 20 साल 147 दिन) और सबसे उम्रदराज ( 37 साल 60 दिन) के भारतीय रहे। 
  • वे सभी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी रहे। 
  • 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती
  • प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट 
  • 76 रन, 59 गेंद

समय आ गया है जब अगली पीढ़ी आगे आए और संभाले

यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी -20 वर्ल्ड कप था। मन से इस ट्रॉफी को हासिल करने का सपना था। जब मैं क्रीज पर था तब रोहित से कहा था कि रन नहीं बन रहे हैं , लेकिन भगवान महान हैं । मैं उनके प्रति कृतज्ञ हूं। मैने उस दिन टीम के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जब यह मायने रखता है। यह महज एक पल है अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा... अब समय आ गया है कि अगली पीढ़ी सामने आये और संभाले। टी -20 को  आगे ले जाए और हमारा झंडा ऊंचा लहराए। यदि हम यह मैच हार जाते तो मैं यह ऐलान नहीं करता।

- वीराट कोहली। 

कोहली इकलौते जो हर आईसीसी ट्रॉफी उठा चुके ...

  • विराट कोहली ऐसे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जो सभी आईसीसी ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहे । अंडर -19 वर्ल्ड कप , वनडे वर्ल्ड कप ,  चैंपियंस ट्रॉफी और अब टी -20 वर्ल्ड कप में विजेता बने। 
  • लगातार तीसरा फाइनल जब कोहली ने अर्धशतक जड़ा। कोहली के कुल 125 टी -20 इंटरनेशनल मैच खेले और 137 स्ट्राइक रेट से कुल 4188 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 122 रन का रहा।