आतंकी मुठभेड़ में पैर गंवाने के 22 साल बाद पैरालिंपिक में देश को दिलाया मेडल
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
● भारत ने अफ्रीका को 7 रन से हराया ● रोहित और कोहली का टी -20 इंटरनेशनल से संन्यास
बारबाडोस। विश्व क्रिकेट के अति रोमांचक मुकाबले में लगभग नामुंकिन से लग रहा लक्ष्य भेद कर भारत ने 17 साल बाद भारत ने फिर टी-20 चैंपियंस का खिताब जीत लिया। टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इसी ऐतिहासिक विजय के साथ ही कप्तान रोहित(37) और विराट(35 ) ने टी-20 इंटरनेशनल मैच से संन्यास लेने की घोषणा भी कर दी।
उल्लेखनीय है कि भारत ने 11 साल बाद, आईसीसी टूर्नामेंट के लगातार पांच फाइनल में नाकामयाब रहने के पश्चात यह ट्राफी जीती है। हमारी टीम ने 2013 में ट्रॉफी जीती थी। बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में बता दिया कि वे कितने नायाब खिलाड़ी हैं। 76 रनों की पारी में टीम को 176 के स्कोर पर पहुंचाया। बुमराह और अर्शदीप की धुँएधार गेंदबाजी ने अफ्रीकी खिलाड़ियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया। दोनो धुरंधरों ने मिलकर एक तरह से अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर और हौसले तोड़ दिये। बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरिज रहे।
जीत की कहानी--
इंडिया इकलौती टीम--
रोहित का रात 1.47 मिनट पर घोषणा- कहा अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता मैं इस जीत के लिए बहुत बेकरार था। मैं यही चाहता था और ऐसा हुआ भी। खुश हूं कि हमने इस वक्त लाइन क्रास की । अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। यह मेरा आखिरी मैच था। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। -रोहित शर्मा
|
समय आ गया है जब अगली पीढ़ी आगे आए और संभाले यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी -20 वर्ल्ड कप था। मन से इस ट्रॉफी को हासिल करने का सपना था। जब मैं क्रीज पर था तब रोहित से कहा था कि रन नहीं बन रहे हैं , लेकिन भगवान महान हैं । मैं उनके प्रति कृतज्ञ हूं। मैने उस दिन टीम के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जब यह मायने रखता है। यह महज एक पल है अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा... अब समय आ गया है कि अगली पीढ़ी सामने आये और संभाले। टी -20 को आगे ले जाए और हमारा झंडा ऊंचा लहराए। यदि हम यह मैच हार जाते तो मैं यह ऐलान नहीं करता। - वीराट कोहली। |
कोहली इकलौते जो हर आईसीसी ट्रॉफी उठा चुके ...
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
■ हरविंदर ने इतिहास रचा, भारत को पैरालिंपिक में चार गोल्ड
■ रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ और कांस्य विजेता को मिलेगा 1 करोड़ रुपये.. ■ राज्य खेल अलंकरण समारोह में 506 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ■ वर्ष 2021-22 और 23 के पदक विजेताओं कोे ईनाम ■ खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति और विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती होगी
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359