आतंकी मुठभेड़ में पैर गंवाने के 22 साल बाद पैरालिंपिक में देश को दिलाया मेडल
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
● पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया, पहली बार मिली सफलता
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम ने सोमवार 4 मार्च को अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर पहली बार ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर इतिहास रच दिया। पिछले महीने फरवरी में भूसान में विश्व टीम चैम्पियनशिप पेरिस ओलिंपिक के लिए अंतिम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट थी और जिसके समापन के बाद टीम स्पर्धाओं में सात स्थान बचे थे जिनके लिए टीमों को अपनी रैंकिंग के आधार पर चुना गया।
आईआईएफ ने कहा कि ताजा विश्व टीम रैंकिंग में शीर्ष रैंकिंग की जो टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी, उन्होंने पेरिस 2024 के लिए अपना टिकिट हासिल कर लिया। महिलाओं की स्पर्धा में भारत 13 वें रैंकिंग पर काबिज था उसने पोलैंड (12) , स्वीडन ( 15) , और थाइलैंड के साथ पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। पुरुष टीम स्पर्धा में क्रोएशिया (12), भारत (15) और स्लोवेनिया (11) ने भी पेरिस ओलिंपिक का टिकिट कटाया।
अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल ने ट्वीट किया कि आखिरकार भारत ने ओलिंपिक के लिए टीम स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया। मैं लंबे समय से यह देखना चाहता था। उन्होंने कहा कि ओलिंपिक में पांचवी बार खेलने के बावजूद यह सचमुच में बहुत विशेष है। महिला टीम को विशेष बधाई जिन्होंने भी ऐतिहासिक कोटा हासिल कर लिया। भारतीय टेबिल टेनिस के इतिहास में यह शानदार उपलब्धि है क्योंकि यह पहली बार होगा जब देश 2008 बीजिंग स्पर्धा में शामिल लिये जाने के बाद टीम स्पर्धा में हिस्सा लेगा।
दोनों भारतीय टीम आईटीटीएफ विश्व टीम चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में हारने के कारण ओलिंपिक टिकिट कटाने से चूक गई थीं। पुरुष टीम का दक्षिण कोरिया से 0.3 से और महिला टीम को चीनी टीम से 1-3 से हार मिली थी।
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
■ हरविंदर ने इतिहास रचा, भारत को पैरालिंपिक में चार गोल्ड
■ रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ और कांस्य विजेता को मिलेगा 1 करोड़ रुपये.. ■ राज्य खेल अलंकरण समारोह में 506 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ■ वर्ष 2021-22 और 23 के पदक विजेताओं कोे ईनाम ■ खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति और विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती होगी
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359