चीन में योग की बढ़ती लोकप्रियता और भारतीय प्रशिक्षकों के लिए अवसर
• पंद्रह सौ से अधिक भारतीय योग गुरु चीन में योग का ज्ञान दे रहे हैं I •बीसवीं सदी में चीन में योग पुनः लोकप्रियता की ओर बढ़ने लगा जब चीन के सरकारी दूरदर्शन पर योग का प्रसारण हुआ •पूर्व में दोनों देशों बीच 2000 वर्षों का शांतिपूर्ण सम्बन्ध रहा है, परन्तु 1947 ई. में भारत की आजादी और 1949 में चीनी जनवादी गणराज्य की स्थापना के बाद से अब तक भारत चीन सम्बन्ध बहुत उतार चढाव से भरा रहा है ।