अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
• प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भाजपा मुख्यालय में ढोलक की थाप, उड़ने लगी गुलाल, पीएम का अभिनंदन किया महिला मोर्चा ने
नई दिल्ली। नारी आरक्षण विधेयक जिसे मौजूदा भाजपा सरकार ने नारी शक्ति वंदन विधेयक नाम दिया है इस पर संसद की मुहर को पीएम मोदी ने आधी आबादी के विकास के युग की गारंटी और देश का भाग्य बदलने की क्षमता वाला फैसला बताया है।
पीएम मोदी ने यह मोदी ने यह कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम कोई सामान्य कानून नहीं बल्कि नए भारत की लोकतांत्रिक प्रतिबध्दता का उद्घोष है। भाजपा मुख्यालय में 22 शुक्रवार 22 सितंबर को आयोजित नारी शक्ति वंदन अभिनंदन समारोह में प्रधानमंत्री ने कुछ बड़े और क्रांतिकारी फैसले लिए और पूर्ण बहुमत वाली मजबूत निर्णायक सरकार को जरूरी बताया। पीएम ने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार की वजह से ही आरक्षण अधिनियम अब सचाई बन गया है।
पीएम ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम मोदी गारंटी का परिणाम है। हम सभी क्षेत्रों में महिलाओं का सशक्तिकरण चाहते हैं। महिलाओ का सम्मान स्वाभिमान बढ़ाना चाहते हैं। इसका प्रमाण करोड़ों की संख्या में बनाए गए शौचालय, जनधन, प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, हर घर बिजली, हर घर नल जैसी योजनाएं हैं। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाव के जरिए हमने आधी आबादी की कोख से लेकर सशक्तिकरण तक चिंता की।
बड़े फैसले के लिए साहस चाहिए—
बड़े फैसलों के लिए साहस चाहिए। नारी शक्ति वंदन अधिनियम का दोनों सदनों में पारित होना यह बताता है कि स्थिर सरकार के साथ देश बड़े फैसलों के जरिए बड़े पड़ाओं को पार करता है। यह बताता है कि बड़े और देश को आगे ले जाने वाले फैसले के जरिए निर्णायक सरकार बहुत जरूरी है।
- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री.
बिल फाड़ने वाले भी आए साथ ---
पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे इसे लागू नहीं करना चाहते थे, करोड़ों देशवासियों द्वारा मजबूत और निर्णायक सरकार बनाने के कारण कभा विधेयक को फाड़ने वालों ने भी इसका समर्थन किया। हमारे पार नीयत थी, निष्ठा थी और मजबूत इरादा था। इनके सहारे तीन दशक से लटका हुआ विधेयक आज संविधान बन गया।
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359