• 28 Apr, 2025

शरद पवार का एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा..

शरद पवार का एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा..

• पवार का फैसला सुनकर सब चौके,सांसद बेटी और पत्नी नहीं..

मुंबई, दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार ने 2 मई मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे का एलान करके सभी को चौका दिया। यद्यपि पवार की  सांसद सुप्रीया सुले व पत्नी प्रतिभा पवार की प्रतिक्रिया सामान्य थी। ऐसे जैसे उनको इन फैसले की पहले से आभास  रहा हो।  शरद पवार ने अपनी आत्मकथा –लोक मांझे संगाती  के दूसरे संस्करण के विमोचन कार्यक्रम में कहा एक मई 1960 से  1 मई 2023 तक के लम्बे राजनीतिक कैरियर के बाद एक कदम पीछे हटना जरूरी है। इसलिए मैंने अब पार्टी के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है। 
 पवार ने कहा – राज्यसभा में मेरा तीन साल का कार्यकाल अभी बाकी है। मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगा। इस ऐलान के बाद समर्थक और पार्टी के तमाम नेताओं ने उन्हें अपने फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया। हालांकि शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने कहा कि उन्होंने जो फैसला  किया है उस पर वे अडिग हैं और वापस नहीं लेंगे। इसलिए आप से अनुरोध है कि उन पर इसके लिए दबाव नहीं डालें। मगर एक नाटकीय घटनाक्रम में कुछ देर बाद ही अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल ने उनके घर जाकर उन्हें मनाने की कोशिश की।  इसके बाद अजीत ने कहा कि शरद पवार जी अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे। इसके लिए उन्होंने दो तीन दिन का समय मांगा है। अजीत के अनुसार शरद पवार ने कहा कि पार्टी में जो बातें हो रहीं हैं वो रुकनी चाहिए। 

  • सुले ने कहा था जल्दी दो धमाके होंगे
    एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कुछ ही दिन पहले कहा था...15 दिनों में दो बड़े धमाके होने वाले हैं। सुले ने कुछ दिन पहले यह बात तब कही थी जब यह खबर आई थी कि अजीत के साथ कुछ विधायक भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बना सकते हैं।