• 28 Apr, 2025

दिल्ली एयरपोर्ट पर देश का पहला एलिवेटेड टैक्सी- वे तैयार, 25 मिनट बचेंगे

दिल्ली एयरपोर्ट पर देश का पहला एलिवेटेड टैक्सी- वे तैयार, 25 मिनट बचेंगे

  • युवाओं से भेंट मुलाकात में कई अहम घोषणाएं-
  • राजनीति में पढ़े लिखे युवा आएंगे तो प्रदेश आगे बढ़ेगा- सीएम बघेल
  • राजधानी में रायपुर संभाग के युवाओं से संवाद
  • दंत चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्र में दो साल सेवाएं  देंगे
  • धमतरी कन्या महाविद्यालय में पीजी कोर्स होगा शुरू 

रायपुर। चुनाव निकट आने के साथ सीएम बघेल ने बाकी सारे जतन करने के साथ ही युवाओं की जरूरतों का भी विशेष ख्याल रखा है। पूरे पांच साल तक चले उनके भेंट मुलाकात कार्यक्रम से जहां एक ओर उन्हें प्रदेश की समस्याओं से सीधे रूबरू होने का अवसर मिला वहीं समस्याओं के त्वरित निदान की राह भी खुली जिससे सरकार की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है। 23 जुलाई को राजधानी में सीएम बघेल ने राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इनडोर स्टेडियम में  युवाओं के साथ भेंट मुलाकात के साथ युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान करते हुए कहा युवाओं के राजनीति में ने से प्रदेश आगे बढ़ेगा। रायपुर संभाग के विभिन्न हिस्सों से आए युवाओं ने सीएम के सामने अपनी बातें रखीं। सीएम बघेल ने न केवल उनकी बातें सुनीं बल्कि मौके पर ही युवाओं की मांग पर कई अहम घोषणाएं भी की।