• 28 Apr, 2025

भाजपा के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे 15 पार्टियां

भाजपा के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे 15 पार्टियां

• मिशन 2014 के लिए पहली बार विपक्षी दलों की बड़ी बैठक, रणनीति पर मंथन | • हिमाचल में जुलाई में होगी अगली बैठक |

पटना। आम चुनाव के एलान से पहले विपक्षी पार्टियों ने लाम बंद होना शुरू कर दिया है। अगले साल होने वाले चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी एकता की गंभीर कोशिश के तहत 23 जून शुक्रवार को पटना में बड़ी बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी को मिलाकर छह सीएम और 15 राजनीतिक पार्टियों के 32 नेताओं ने पांच घंटे चली बैठक में आगामी चुनाव के लिए साझा रणनीति पर बातचीत की। 

      बातचीत इस बात पर केन्द्रित रही कि भाजपा के खिलाफ संयुक्त विपक्ष का एक उम्मीदवार होना चाहिए ताकि वोटो  का बिखराव भाजपा को लाभ न पहुंचाने पाए। मंथन में तय हुआ कि सीटों के बटवारे, संयुक्त एजेंडा और बाकी अन्य मसलों पर जुलाई के मध्य में शिमला में संयुक्त मोर्चे की अगली बैठक होना तय किया गया है। नीतीश कुमार ने कहा कि उम्मीद है कि शिमला में होने वाली बैठक में बहुत सी बातें साफ हो जाएंगी और बहुत कुछ अंतिम रूप ले लेगा। खरगे सहित वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे। 
 

  • राहुल ने दिए सीट बटवारे में उदारता के संकेत, ममता ने कहा इतिहास बनाएंगे
    इस प्रयास के बाद साझा प्रेस वार्ता में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा  भाजपा देशहित के खिलाफ काम कर रही है। राहुल ने कहा यह विचारधारा के खिलाफ लड़ाई है। हमारे बीच कुछ मतभेद हो सकते हैं पर हम उदारता के साथ मिलकर देश बचाएंगे। ममता ने कहा हम विपक्ष नहीं हैं देशप्रेमी हैं। बिहार से इतिहास बदलने की शुरूआत हुई है। 
  • पीएम उम्मीदवार का फैसला नहीं हुआ, भाजपा को हराने के लिए लोकतांत्रिक दल एक होंगे-स्टालिन
  • व्यापक हित में हम सब साथ हुए हैं आगे भी साथ रहेंगे- शरद पवार
  • देश की अखंडता के लिए साथ आए हैं तानाशाही वालों  विरोध करेंगे- उध्दव ठाकरे
  • अभी भी अध्यादेश पर अड़ी गठबंधन पर चेतावनी –केजरीवाल
  • केजलीवाल और भगवंत मान साझा प्रेस कांफ्रेंस से पहले ही दिल्ली लौट गए। आप ने कहा दिल्ली के अध्यादेश पर रुख साफ नहीं किया है। जब तक कांग्रेस रुख स्पष्ट नहीं करती हम उसके साथ बैठक में शामिल नहीं होंगे। 

लालू ने राहुल से कहा- शादी कीजिए, हम बारात चलें
राजनीति में लंबे समय बाद सक्रिय हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा देश समस्याओं से जूझ रहा है और पीएम मोदी अमेरिका में चंदल लकड़ी बाट रहे हैं। कर्नाटक में हनुमान जी ने भाजपा को गदा मारी है, हनुमान जी हमारे साथ हैं। मजाकिया अंदाज में लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी कहा अब शादी कीजिए हम लोग बारात चलें। इस पर राहुल ने कहा आपने कह दिया, हो जाएगी। 

विपक्षी एका बस एक फोटो सेशन- शाह
‘पटना में फोटो सेशन चल रहा है। विपक्षी नेता पीएम मोदी और एनडीए को चुनौती देना चाहते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि 2024 में पीएम मोदी 300 से ज्यादा सीटें जीत कर प्रधानमंत्री बनेंगे’ ।  - अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री

  • कुल ताकत कितनी है, इन 15 दलों की लोस में  26 फीसदी, विस में 42 फीसदी सीटें हैं...
  • पटना की बैठक में जो 15 दल जुटे हैं उनकी अभी 11 राज्यों में सरकारें हैं। 
  • विभिन्न राज्यों की 4123 विधानसभा सीटों में उनका 1717 सीटें यानी कुल 42 प्रतिशत सीटें हैं।
  • 2019 में इन तमाम पार्टियों के कुल 142 सांसद जीत कर आए थे तो 545 लोकसभा सदस्यों का करीब 26 प्रतिशत होता है।
  • राज्यसभा में इन दलों के 94 सांसद हैं। जो कुल सांसदों का करीब 38 प्रतिशत है। 
  • पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 12 करोड़ वोट और 55 सीटें मिली थीं। वहीं इन पंद्रह पार्टियों को 22. 3 करोड़ वोट मिले थे। 
  • पिछले आम चुनाव में अकेले भाजपा को 23 करोड़ वोट और 303 सीटें मिली थीं।