अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
• मिशन 2014 के लिए पहली बार विपक्षी दलों की बड़ी बैठक, रणनीति पर मंथन | • हिमाचल में जुलाई में होगी अगली बैठक |
पटना। आम चुनाव के एलान से पहले विपक्षी पार्टियों ने लाम बंद होना शुरू कर दिया है। अगले साल होने वाले चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी एकता की गंभीर कोशिश के तहत 23 जून शुक्रवार को पटना में बड़ी बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी को मिलाकर छह सीएम और 15 राजनीतिक पार्टियों के 32 नेताओं ने पांच घंटे चली बैठक में आगामी चुनाव के लिए साझा रणनीति पर बातचीत की।
बातचीत इस बात पर केन्द्रित रही कि भाजपा के खिलाफ संयुक्त विपक्ष का एक उम्मीदवार होना चाहिए ताकि वोटो का बिखराव भाजपा को लाभ न पहुंचाने पाए। मंथन में तय हुआ कि सीटों के बटवारे, संयुक्त एजेंडा और बाकी अन्य मसलों पर जुलाई के मध्य में शिमला में संयुक्त मोर्चे की अगली बैठक होना तय किया गया है। नीतीश कुमार ने कहा कि उम्मीद है कि शिमला में होने वाली बैठक में बहुत सी बातें साफ हो जाएंगी और बहुत कुछ अंतिम रूप ले लेगा। खरगे सहित वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे।
|
लालू ने राहुल से कहा- शादी कीजिए, हम बारात चलें
राजनीति में लंबे समय बाद सक्रिय हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा देश समस्याओं से जूझ रहा है और पीएम मोदी अमेरिका में चंदल लकड़ी बाट रहे हैं। कर्नाटक में हनुमान जी ने भाजपा को गदा मारी है, हनुमान जी हमारे साथ हैं। मजाकिया अंदाज में लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी कहा अब शादी कीजिए हम लोग बारात चलें। इस पर राहुल ने कहा आपने कह दिया, हो जाएगी।
विपक्षी एका बस एक फोटो सेशन- शाह
‘पटना में फोटो सेशन चल रहा है। विपक्षी नेता पीएम मोदी और एनडीए को चुनौती देना चाहते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि 2024 में पीएम मोदी 300 से ज्यादा सीटें जीत कर प्रधानमंत्री बनेंगे’ । - अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री
|
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359