• 28 Apr, 2025

राजनीति में पढ़े लिखे युवा आएंगे तो प्रदेश आगे बढ़ेगा- सीएम बघेल

राजनीति में पढ़े लिखे युवा आएंगे  तो प्रदेश आगे बढ़ेगा- सीएम बघेल

• युवाओं से भेंट मुलाकात में कई अहम घोषणाएं | • राजधानी में रायपुर संभाग के युवाओं से संवाद | • दंत चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्र में दो साल सेवाएं देंगे | • धमतरी कन्या महाविद्यालय में पीजी कोर्स होगा शुरू |

रायपुर। चुनाव निकट आने के साथ सीएम बघेल ने बाकी सारे जतन करने के साथ ही युवाओं की जरूरतों का भी विशेष ख्याल रखा है। पूरे पांच साल तक चले उनके भेंट मुलाकात कार्यक्रम से जहां एक ओर उन्हें प्रदेश की समस्याओं से सीधे रूबरू होने का अवसर मिला वहीं समस्याओं के त्वरित निदान की राह भी खुली जिससे सरकार की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है। 23 जुलाई को राजधानी में सीएम बघेल ने राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इनडोर स्टेडियम में  युवाओं के साथ भेंट मुलाकात के साथ युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान करते हुए कहा युवाओं के राजनीति में ने से प्रदेश आगे बढ़ेगा। रायपुर संभाग के विभिन्न हिस्सों से आए युवाओं ने सीएम के सामने अपनी बातें रखीं। सीएम बघेल ने न केवल उनकी बातें सुनीं बल्कि मौके पर ही युवाओं की मांग पर कई अहम घोषणाएं भी की।
         मुख्यमंत्री से सहज संवाद में इंजीनियरिंग के छात्रा शगुन श्रीवास्तव ने पूछा कि आपकी सरकार युवाओं को राजनीति में लाने का क्या प्रयास कर रही है। इस पर सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश के जितने ज्यादा युवा राजनीति में आएंगे उतना ही अधिक लोगों को पढ़े-लिखे युवाओं का प्रतिनिधित्व मिलेगा जिससे हमारा प्रदेश और आगे बढ़ेगा।  एक अन्य छात्र भुजेश कुमार जो धमतरी से थे सीएम से पूछा कि उनकी पढ़ाई के दौरान कौन –कौन सी समस्याएं आईं थीं। इस पर सीएम ने जवाब दिया कि पढ़ाई के दौरान छात्र जीवन में मैं गांव में सड़कें, बिजली और नाली आदि की समस्याएं देखा करता था। मुझे लगता था कि विधायक ही इन सारी समस्या का समाधान करता है।  और मेरे मन में भी आया कि एक दिन मैं भी विधायक बनूंगा और मैनें शुरूआत की और निरंतर संघर्ष के बाद आज इस मुकाम पर पहुंचा हूँ। मैं पूरी कोशिश करता हूँ कि लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। 
 सीएम बघेल ने युवाओं की मांगें भी सुनी और तुरंत ही निदान भी किया।  उन्होंने युवाओं की मांग पर दंत चिकित्सकों को दो साल ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ करनेत, शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी में पीजी कोर्स शुरू करने, स्वास्थ्य केन्द्रों में फीजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति के साथ फीजियोथेरेपी कॉलेज में छात्रावास  की व्यवस्था सहित छत्तीसगढ़ी भाषा में अध्यापक नियुक्त करने की घोषणा की। 
  भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ – इस कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीगगढ़ के राजगीत अरपा पैरी के धार से की गई। सीएम के सामने संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आये युवाओं- विद्यार्थियों ने मेरे सपनों का छत्तीसगढ़ विषय पर अपने विचार रखे, कविताएं पढ़ीं और व्याख्यान प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों के बाद सीएम बघेल ने युवाओं से बातचीत की। पूरे कार्यक्रम में युवाओं से बहुत ही सहजता से सीएम से सवाल जवाब किये। इसी बीच पीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र प्रणव कुनार ने प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी करने तथा पारदर्शिता के लिए उचित उपाय करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस पर अमल करने का छात्र को आश्वासन दिया। एक अन्य छात्र धर्मेश नायक ने कहा कि हमने टैटू आर्ट का कोर्स किया है और मैं चाहता हूँ और मेरी सीएम श्री बघेस से मांग है  कि महादेवघाट को कला केन्द्र के रूप में घोषित किया जाए। उक्त युवक ने कहा कि इससे टैटू कला से जुड़े युवाओं को प्रोत्साहन मिल सकेगा। सीएम ने इस सुझाव पर भी विचार कर उचित कदम उठाने की बात कही। कला से ही जुड़े एक अन्य मामले में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र भोजराज धनगर ने स्कूल स्तर पर प्रशिक्षित कला के शिक्षक नियुक्त करने का आग्रह किया। इस पर सीएम बघेल ने कहा कि अभी संगीत विवि से संबध्द कॉलेज खोले जा रहे हैं इसके बाद निश्चित रूप से स्कूली स्तर पर भी इसे लागू किया जाएगा। 
 इसी क्रम में कसडोल के युवक देवेन्द्र सतनामी ने पढ़ने वाले छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज आने-जाने के लिए बसों की फ्री टिकिट की सुविधा की मांग की। सीएम बघेल ने छात्र की इस मांग पर भी सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।