अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
• भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे पीएम मोदी की गारंटी है • महादेव एप बंद करने केन्द्र को कोई चिट्ठी नहीं
रायपुर। शहर में भाजपा के पुराने कार्यालय एकात्म परिसर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 9 नवंबर गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस के जरिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा द्वारा भेजे गए नोटिस पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने सलाहकार के जरिए नोटिस भेजा है उस नोटिस का भाजपा माकूल जवाब देने के लिए सक्षम है।
प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने ईडी पर केन्द्र सरकार के दबाव में काम करने का जो आरोप लगाया है वह बेबुनियाद है ऐसे आरोपों को सिरे से खारिज किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जितने करीबी ईडी की पड़ताल के बाद जेल गए हैं और जेल में ही हैं। उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,सासंद संजय सिंह, बंगाल के मंत्री जिनके घर से 70 करोड़ रुपये बरामद हुआ उनके जेल जाने के साथ-साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं के जेल जाने और कोर्ट से उनकी बेल रिजेक्ट होने की जानकारी देते हुए कहा सुप्रीम कोर्ट भी ऐसे लोगों को बेल नहीं दे रही।
श्री प्रसाद ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है कि जो भ्रष्टाचार करेगा ऐसे भ्रष्ट लोगों को नहीं छोड़ेंगे। और साथ ही सवाल पूछा कि छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टा एप के मामले में डेढ़ साल से आप इनवेस्टिगेट ही कर रहे हैं। आपने केन्द्र सरकार को पत्र क्यों नहीं लिखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठ बोलते हैं महादेव सट्टा एप बंद करने के लिए उन्होंने केन्द्र को कोई चिट्ठी नहीं भेजी है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस ने इस बारे में पूरी ईमानदारी से क्या काम किया है यह भी बताया जाए। मीडिया के स्टिंग आपरेशन में पुलिस की मिली भगत की बात सामने आई है और चेहरे भी बेनकाब हुए हैं।
भूपेश का एप से बहुत प्रेम है.... श्री प्रसाद ने यह भी कहा कि भूपेश बघेल को एप से बहुत प्रेम है मुझे यह तो मालूम था पर महादेव एप की कहानी इतनी बड़ी होगी नहीं सोचा था। उन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि भूपेश बघेल यह कहते हैं कि महादेव एप बंद करने उन्होंने केन्द्र सरकार को चिट्ठी भेजी थी। वे बताएं कि उन्होंने कब और कौन सी चिट्ठी लिखी है। सच तो यह है कि भूपेश बघेल ने कोई चिट्ठी नहीं लिखी है। इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्यमंत्री चन्द्रशेखर ने स्पष्ट लिखा है कि सीएम भूपेश बघेल ने ऐसी कोई चिट्ठी नहीं लिखी है। | कांग्रेस सरकार से उठ गया भरोसा- श्री प्रसाद ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का कांग्रेस सरकार से भरोसा उठ गया है। यहां की जनता बहुत ही सरल और सहज स्वाभाव की है। इस तरह का भ्रष्टाचार और इस तरह की नेतागिरी इस तरह के शासन की छवि इन्हें पसंद नहीं। और इसीलिए छत्तीसगढ़ की जनता पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भरोसा जता रही है, भाजपा के संकल्प पत्र पर विश्वास जता रही है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन रही है। |
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359