अब महिलाएं बना रहीं सरकार
● पिछले पांच साल में 23 विधानसभा चुनाव में से 18 में पुरुषों से ज्यादा वोटिंग की ● सरकारी योजनाओं में भी 81 फीसदी तक हिस्सेदारी ● एसबीआई रिपोर्ट - 2047 तक कुल मतदान में महिलाओं की हिस्सेदारी पुरुषों से 10 फीसदी ज्यादा हो सकती है।