• 28 Apr, 2025

कोरोना के 614 नए केस, नए वैरिएंट के 21 मामले मिले -

कोरोना के 614 नए केस, नए वैरिएंट के 21 मामले मिले -

● गोवा, केरल और महाराष्ट्र में जेएन-1 वैरिएंट के मिले मामले- ● हर तीन माह में मॉक ड्रिल करने के निर्देश

नई दिल्ली। दो साल पहले पूरी दुनिया में दहशत से भर देने वाली बीमारी कोरोना कोविड -19 के बाद हर बार जाड़े के दिनों में इसकी किसी न किसी प्रकार के वैरिंएंट का खौफ रहता है। इस बार भी दिसंबर के मध्य में देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है। मंगलवार 19 दिसंबर को कहा गया कि बीते 24 घंटो में 614 नए मामले सामने आए। यह मई के बाद दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं तीन राज्यों में कोविड -19 के नए उप-स्वरूप(वैरिएंट) जेएन-1 के 21 नए केस का भी पता चला है। केन्द्र ने इसके साथ ही सभी राज्यों को जरूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

     कहा गया है कि इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हर तीन माह में मॉक ड्रिल होगा। कोरोना के नए मामलों की निगरानी के लिए जिनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्यों के साथ समीक्षा बैठक में  बुधवार 20 दिसंबर को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा स्वास्थ राजनीति का क्षेत्र नहीं है।

    उन्होंने कहा कि यह फिर साथ मिलकर काम करने का समय है।वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि जेएन-1 वैरिएंट के 19 मामले गोवा में, जबकि केरल और महाराष्ट्र में एक -एक मामले मिले हैं।

  • घबराने नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है- मंत्री मांडविया

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा घबराने की जरूरत नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। हमारी तैयारियों में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। इसी सप्ताह अस्पतालों में वेंटिलेटर और टीका भंडारण की समीक्षा होगी। 

चार राज्यों में बढ़ा संक्रमण

केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव सुबोध पंत ने बताया कि केरल, महाराष्ट्र, झारखंड और कर्नाटक में संक्रमण बढ़ा है। सर्वाधिक 292 मामले केरल में ही मिले हैं। पिछले दो हफ्तों में तीन लोगों की इससे मौत भी हुई है। 2311  सक्रिय मामलों में से 92.8 फीसदी घरों में आइसोलेसन (क्वारंटाइन) पर हैं।

  • नया वैरिएंट खतरनाक नहीं-
    डब्ल्यूएचओ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेएन-1 को  वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट करार दिया देते हुए कहा है कि इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है। अब तक मिले आंकड़ों और हालात के अनुसार यह स्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं है। 

कर्नाटक और केरल में पांच मौतें

कर्नाटक में कोविड -19 के 20 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई है। बैंगलुरू में 16 दिसंबर को 44 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई जबकि 17 दिसंबर को 76 वर्षीय एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इनमें से एक मरीज में बीमारी के लक्षण नहीं थे जबकि दूसरे में सांस लेने में समस्या की शिकायत थी। मौत का कारण सार्स कोव -2 वायरस का नया स्वरूप जेएन-1 है या नहीं इसकी पु्ष्टि नहीं हो पाई है। 20 दिसंबर की रात कहा गया कि पिछले 24 घंटों में केरल में भी कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हो गई है।