कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
● बढ़ते फ्राड की घटनाओं को काबू करने 1 जुलाई से लागू हो रहे नए नियम-
नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की ओर से मोबाइल सिम कार्ड लेने के लिए नए नियम जारी कर दिये गए हैं। 15 मार्च 2024 को नए नियम जारी तो कर दिए गए हैं पर यह इसे लागू करने की तारीख 1 जुलाई 2024 रखी गई है इस दिन से नए नियम देशभर में एक साथ लागू हो जाएंगे।
कहा जा रहा है कि नए नियम की जरुरत ही इसलिए पड़ी क्योंकि इन दिनों सिम कार्ड के जरिए ठगी और फ्राड की घटनाएं बढ़ गई हैं। ट्राई का कहना है कि नियमों में बदलाव करने से फ्राड की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी। इससे आम उपभोक्ताओं को इससे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
नए नियमों के अनुसार , मोबाइल इस्तेमाल करने वाले जिन्होंने हाल ही में अपना सिम कार्ड स्वैप किया है तो वे अपना मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं कर पाएंगे। जान लें कि सिम की कंपनी से अदला बदली को ही स्वैपिंग कहा जाता है। सिम स्वैपिंग सिम कार्ड खो जाने या फिर इसके टूट जाने पर होती है । ऐसा होने पर आप अपने टेली कॉम आपरेटर से अपना पुराना सिम बदल कर नया सिम लेने के लिए कहते हैं।
आज के दौर में सिम स्वैपिंग से संबंधित फ्राड बढ़ गए हैं जिससे फ्राड करने वाले आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद मोबाइल खो जाने का बहाना बना कर नया सिम प्राप्त कर लेते हैं। इसके बाद आपके नंपबर पर आने वाली ओटीपी करने वालों के पास पहुंच जाती है।
ट्राई का कहना है कि इस तरह का कदम सिम की मदद से होने वाले फ्राड को कम करने के मद्देनज़र उठाया गया है। कहा कि नया नियम फ्राड करने वालों को स्विम स्वैपिंग या फिर सिम रिप्लेसमेंट के तुरंत बाद मोबाइल कनेक्शन को पोर्ट करने से रोकने के लिए उठाया गया है।
ट्राई ने दूरसंचार विभाग को एक नई सेवा शुरू करने की सिफारिश की है, जिसमें मोबाइल यूजर्स के हैंड सेट में आने वाली हर कॉल का नाम हो फिर चाहे वह नाम कांटेक्टसिस्ट में शामिल हो या न हो। इससे फ्राड की घटनाओं पर कुछ हद तक लगाम लगाया जा सकता है। हालांकि इस पर प्राइवेसी ( निजता ) को लेकर सवाल उठाये गए हैं।
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने में लग सकता है समय ■ एससीआर में रायपुर, नवा रायपुर, दुर्ग- भिलाई, कुम्हारी, चरौदा, आरंग, पाटन, खरोरा, तिल्दा अभनपुर होंगे शामिल
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359