• 28 Apr, 2025

यूं ही नहीं ट्वीटर को एक्स बनाने में जुटे मस्क

यूं ही नहीं ट्वीटर को एक्स बनाने में जुटे मस्क

• क्यों किया होगा बदलाव लगाई जा रही हैं अटकलें |

नई दिल्ली। मशहूर अमेरिकी उद्यमी एलन मस्क  को दुनिया के सबसे चतुर लोगों में शुमार किया जाता है यद्यपि उनको कई बार ऐसे आचरण करते देखा गया है जो किसी सुलझे हुए अरबपति के लिहाज से तार्किक और सामाजिक मान्यताओं के दायरे में संगत नहीं लगती है।  अबकी बार भी कुछ अपने कारोबार से जुड़े उनके फैसले के बारे में कहा जा रहा है। उन्होंने ट्विटर का नाम बदल कर एक्स रख लिया है।  लोगों को यह फैसला बेतुका लग रहा है। 

मस्क ने ये नाम वैसे यूं ही नहीं रखा है।  असल में अंग्रेजी वर्णमाला का 24वां अक्षर एक्स मस्क का पुराना प्यार है। एक्स को लेकर मस्क इतने जुनूनी हैं कि उन्होंने अंतरिक्ष कंपनी का नाम भी स्पेस एक्स रखा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पहले बेटे का नाम तक एक्स ही रखा है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार के एक मॉडल का नाम भी एक्स ही है। 

  • मस्क का एक्स से रिश्ता-

1999 में एलन मस्क ने एक बैंकिंग वेबसाइट एक्स डॉट कॉम तैयार की थी जिसे उसको तैयार करने के तीन साल बाद पेपाल में मर्ज कर दिया गया। मस्क को पेपाल का सीईओ बनाया गया तो मस्क पेपाल का नाम बदल कर एक्स रखना चाहते थे और जिससे बाकी के फाउंडर सहमत नहीं थे लिहाजा मस्क को सीईओ पद छोड़ना पड़ा ।
इस तरह मस्क का एक्स से रिश्ता दो दशक से भी पुराना है। 

  • 2017 में वापस खरीदा एक्स डॉट कॉम

पेपाल में मर्जर के साथ ही एक्स डॉट कॉम डोमेन नेम भी पेपाल का हो गया। 2017 में मस्क ने पेपाल से एक्स  डॉट कॉम को खरीदा इसे लेकर मस्क ने ट्वीट कर कहा था, एक्स डॉट कॉम को खरीदने का मौका देने के लिए पेपाल का शुक्रिया। अभी कोई योजना इस पर नही है पर मेरे लिए इसकी बहुत ही गहरी भावनात्मक कीमत है। 

  • एक्स में कुछ बनने की क्षमता है

गणित की कक्षा का एक्स आपको याद होगा। जो अज्ञात होता था उसे एक्स नाम दे दिया जाता था। गणित के सवालों को हल करने में एक्स की अनोखी क्षमता व इसके लचीलेपन की वजह से इसके इस्तेमाल की अनंत संभावनाएं इसे आकर्षक बनाती हैं। सायकोलॉजी से जुड़े एक आलेख में डॉ लियोन लिखते हैं, मस्क एक्स के दीवाने हैं , यह एक अक्षर जन्म –मृत्यु, गुणा, निरस्तीकरण औऱ अज्ञात चर के तौर पर सब कुछ हो सकता है।