अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
● पं.बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से 30 किमी दूर रंगापानी के पास हुआ हादसा
सिलीगुड़ी, कोलकाता। पं. बंगाल के न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी के करीब भीषण रेल हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। 41 लोगों के घायल होने की खबर है हालांकि स्थानीय सूत्र मरने वालों की संख्या दो गुनी बता रहे हैं। रेल हादसा दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी क्षेत्र में सुबह 8 बज कर 45 मिनट पर हुआ। अगरतला से सियालदाह जा रही कंचनजंगा डाउन एक्सप्रेस (13174 ) ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब कटियार रेल डिविजन के रंगापानी स्टेशन के निकट रूईधासा के पास खड़ी थी। इसी दौरान कंटेनर ले जा रही एक मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे 9 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी दी गई।
टक्कर इतनी जोरदारी थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बों के परखच्चे उड़ गए थे। एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी के इंजन पर हवा में लटक गया। इसके अलावा अन्य दो डिब्बे बेपटरी भी हो गए। इस हादसे में 41 लोगों के घायल होने की भी जानकारी दी गई। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मृतकों में मालगाड़ी के लोकोपायलट के साथ सहित दो कर्मी और सात यात्री शामिल हैं। घायलों में 9 की हालत गंभीर बताई गई है और उन सभी का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने तत्काल ही राहत व बचाव का काम शुरु कर दिया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। गंभीर रुप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की राहत राशि दी जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने इस हादसे के बाद गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम नेशनल रिलीफ फंड से दो-दो लाख की अनुग्रह राशि देने का फैसला किया है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलमंत्री वैष्णव तत्काल ही घटना स्थल की ओर रवाना हो गए थे। वहां तक पहुंचने में आने वाली मुश्किलों को देखते हुए रेल मंत्री वैष्णव मोटर-साइकिल से वहां तक पहुचें थे। सिलीगुड़ी में मेडिकल कॉलेज जाकर उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि हादसे में शिकार लोगों का बचाव का काम पूरा हो चुका है। रेलवे ने देर शाम खबर दी कि अप लाइन क्लीयर हो चुका है और ट्रेनों का परिचालन शुरु कर दिया गया है।
वैष्णव ने बताया रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने हादसे की जांच शुरु कर दी है। यह पूर्वोत्तर से शेष देश को जोड़ने वाली लाइन है। साथ ही कहा कि भविष्य में हादसे रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
. खराब था सिग्नल, बारिश के चलते मालगाड़ी का चालक देख न सका
. सिग्नल सुबह साढे़ पांच बजे से खराब ही पड़ा था, तेज बारिश हो रही थी,बारिश हो रही थी कहा जा रहा है लोको का पायलट इसलिए सिग्नल नहीं देख पाया।
. रेलवे बोर्ड अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने आशंका जताई कि संभवतः मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की ।
स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली विफल होने पर स्टेशन मास्टर लाल सिग्नल पार करने के लिए ट्रेन चालक को लिखित प्राधिकार टीए 912 जारी करता है। कंचन जंगा एक्सप्रेस को भी टीए 912 जारी किया गया था। इसके बाद भी ट्रेन 10 मिनट से घटना स्थल पर खड़ी रही। यहाँ साफ नहीं है कि मालगाड़ी को टीए 912 दिया गया था या नहीं।
दुर्घटना दुःखद -
रेल दुर्घटना दुखद है, जिन लोगों ने अपने प्रिय जनों को खो दिया उनके प्रति गहरी संवेदना है। मैंने स्थिति का जायजा लिया है, प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है।
- पीएम नरेन्द्र मोदी.
हादसे से स्तब्ध हूं-ममता बेनर्जी
रेल दुर्घटना से स्तब्ध हूं, बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम,एसपी,डॉक्टर, एंबुलेंस व आपदा टीमें घटनास्थल पर जुटी हुईं हैं। युध्द स्तर पर बचाव कार्य जारी है।
- ममता बेनर्जी, सीएम , पं. बंगाल
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट - डॉक्टरों के 20 प्रतिशत पद खाली
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359