एसआई और एएसआई के 600 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
• बेरोजगारी भत्ता के प्रशिक्षित हितग्राहियों को नौकरी का आफर लेटर दिया सीएम ने • सीएम ने जारी की बेरोजगारी भत्ता योजना की चौथी किस्त • 1.22 लाख हितग्राहियों के खातों में 31.71 करोड़ रुपये अंतरित • 112 करोड़ रुपये का किया जा चुका है अब तक भुगतान
रायपुर। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 जुलाई को 1 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों को 31 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि सीधे उनके खातों में अंतरित की। सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान प्रतीक स्वरूप बेरोजगारी भत्ता के प्रशिक्षित हितग्राहियों को नौकरी के ऑफर लेटर प्रदान किये।
योजना के तहत अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह की चार किस्तों को मिलाकर हितग्राहियों के खातों में 112 करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है। अंतरित की गई राशि में अप्रैल माह के शेष 147 लाभार्थियों को चार माह तथा मई माह के शेष 373 लाभार्थियों को तीन माह का औऱ इसी तरह जून माह के शेष 3028 लाभार्थियों को दो माह का बेरोजगारी भत्ता जारी किया गया।
इस मौके पर सीएम बघेल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रदेश में युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और लगातार युवाओं को नौकरियां भी मिल रही हैं। जैसे जैसे युवा प्रशिक्षित होंगे उनको उनके कौशल के अनुरूप रोजगार से जोड़ने का कार्य भी चलता रहेगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 36 आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए 1188 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए एमओयू भी किया गया है। जिससे युवाओं को 6 नवीन तकनीकी ट्रेड्स के साथ ही 23 शार्ट टर्म कोर्स में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें हर साल करीब 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण की व्यवस्था हो सकेगी। इन सभी युवाओं को विभिन्न योजनाओं में नियोजित करवाया जाएगा।
युवाओं को अपनी तरक्की की राह में आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए हमने बेरोजगारी भत्ता देने और साथ ही पीएससी और व्यापम की प्रतियोगी परीक्षाओं में शुल्क माफ कर उन्हें बड़ी राहत देने का काम किया है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये खेल मंत्री उमेश पटेल के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी योजना के हितग्राही शामिल हुए।
41 हजार शासकीय पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन मुख्यमंत्री बघेल ने कहा युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से 41 हजार शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। भर्तियों पर लगी रोक हटते ही हमने सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन निकाल दिये हैं। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। |
बॉक्स -
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
■ हरून इंडिया रिच लिस्ट – 1539 अमीरों में 205 की संपत्ति घटी, 45 सूची से बाहर हुए
■ असंतुलन- नीति आयोग के वर्किंग पेपर से चौकाने वाला खुलासा ■ वेतनभोगी कर्मियों की मांग घट गई, औपचारिक रोजगार दोगुना
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359